Anaya Bangar Interview: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के कोच रहे संजय बांगड़ के पुत्र आर्यन बांगड़ अब जेंडर चेंज कर लड़की बन चुके हैं. उनकी अब नई पहचान अनाया बांगड़ हैं. अनाया बांगड़ अब अपने हालिया इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं के बारे में खुलकर बात की. अनाया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए.
लल्लनटॉप के खास शो ‘बैठकी’ में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनाया बांगड़ पहुंची थीं. अनाया पहले आर्यन बांगड़ के नाम से जानी जाती थीं. इस इंटरव्यू में उन्होंने ट्रांस महिला के रूप में अपने अनुभव शेयर किए. वहीं उन्होंने किसी क्रिकेटर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यह बताया कि उनको कुछ क्रिकेटर्स ने अपनी न्यूड तस्वीरें भेजीं... गालियां भी दीं.
उन्होंने इस इंटरव्यू में 'जेंडर चेंज सर्जरी' के बारे में बात की थी और बताया कि कैसे इस लाइफ चेंजिंग प्रोसीजर ने उनके क्रिकेट करियर सहित जीवन के सभी पहलुओं में बदलाव किया.
इस दौरान अनाया ने समाज में ट्रांस-वूमन के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया. इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कि कुछ क्रिकेटरों ने उनका उत्पीड़न किया. जो अक्सर उनको न्यूड तस्वीरें भेजते थे और संबंध बनाने को कहते थे.
क्रिकेटर्स से अनाया बांगड़ को कितना सपोर्ट मिला?
जेंडर चेंज सर्जरी के बाद साथी क्रिकेटरों का कितना सपोर्ट मिला? इस पर उन्होंने कहा कि सपोर्ट तो मिला है, लेकिन कुछ लोगों ने उनका हरासमेंट भी किया है. कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेजीं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को भी याद किया, जो मौखिक रूप से दुर्व्यवहार करता था.
अनाया ने कहा- वह व्यक्ति सबके सामने गालियां देता था. फिर वही व्यक्ति मेरे पास आकर बैठता था और मेरी तस्वीरें मांगता था.
दिग्गज क्रिकेटर ने कहा मेरे साथ संबंध बनाओ
अनाया ने इस इंटरव्यू में एक चौंकाने वाली घटना का भी खुलासा किया, उन्होंने कहा- एक दिग्गज क्रिकेटर ने उनके साथ संंबंध बनाने की बात कही थी. अनाया ने कहा, 'एक और घटना है, जब मैं भारत में थी, मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी सिचुएशन के बारे बताया. उसने मुझसे कहा, 'चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं.'
अनाया बांगड़ का क्रिकेट करियर
आर्यन उर्फअनाया की बात की जाए तो उन्होंने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला. आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया जहां पांच मैचों में 150 के हाइएस्ट स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.
वहीं, आर्यन बांगड़ (अनाया बांगड़) के पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के शानदार क्रिकेट कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है. बांगड़ टीम इंडिया के भी बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं. 52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.