scorecardresearch
 

Team India: टेस्ट में भारत का स्वर्णिम युग, चैम्पियन न्यूजीलैंड को मात दे घर में जीती लगातार 14वीं सीरीज

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतर होती गई है, इसी का नतीजा है कि किसी भी बाहरी टीम के लिए भारत को उसके घर में मात देना नामुमकिन हो गया है. न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया ने एक और इतिहास रचा है.

Advertisement
X
Team India (PTI)
Team India (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने न्यूजीलैंड को 1-0 से मात दी
  • घर में जीती लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया ने मुंबई में खेले गए दो मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड को मात दी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कुल 372 रनों से हराया और टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन इस सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया ने एक और इतिहास रचा है, ये भारत की घर में लगातार 14वीं सीरीज जीत है. 

टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में ये स्वर्णिम युग चल रहा है, जो पिछले एक दशक से लगातार जारी है. साल 2012 के बाद टीम इंडिया ने अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज़ नहीं गवाई है. 2012 में जब इंग्लैंड की टीम भारत आई थी, तब उसने 2-1 से टीम इंडिया को मात दी थी, लेकिन उसके बाद भारत का घर में रिकॉर्ड बरकरार है, जो बताता है कि अपने गढ़ में टीम इंडिया कितनी मजबूत है. 

1. ऑस्ट्रेलियाः भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013
2. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013 
3. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015 
4 .न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016
5. इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016
6. बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
7. ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
 

Advertisement

8. श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017
9. अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018 
10. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018 
11. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2019 
12. बांग्लादेश: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2019
13. इंग्लैंड: भारत ने 3-1 (4) से जीती सीरीज, 2020-2021
14. न्यूजीलैंड: भारत ने 1-0 (2) से जीती सीरीज, 2021 

 

बता दें कि टीम इंडिया को घर में मात देना पहले भी किसी टीम के लिए आसान काम नहीं था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जो जीत का सिलसिला शुरू हुआ था वह अब कप्तान विराट कोहली की अगुआई में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले 5-6 साल में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम काफी मजबूत बनी है.  

अगर साल 2021 में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो भारत ने अपने घर में कुल 6 टेस्ट मैच खेले, इनमें से 5 में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया को सिर्फ इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट में हराया था, लेकिन बाद में टीम इंडिया ने उस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया था. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement