scorecardresearch
 

स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर जमाया कब्जा

वनडे क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर आ गए हैं जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस सूची में पहले से एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)

वनडे क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर आ गए हैं जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस सूची में पहले से एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

स्मिथ दूसरे नंबर पर खिसके
इस बीच एशेज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सस्ते में आउट होने का खामियाजा भुगतते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान लुढ़क कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. स्मिथ ने इस मैच से पूर्व अपने छह टेस्ट मैचों में 131.5 की औसत से पांच शतकीय पारियां खेली थी.

जो रूट अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर
जबकि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में अपने अच्छे खेल से सबका दिल जीतने वाले इंग्लिश बैट्समैन जो रूट अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला रैंकिंग में तीसरे जबकि श्रीलंका के कुमार संगकारा पांचवें और उनके हमवतन एंजेलो मैथ्यूज छठे स्थान पर हैं. इनके बाद पाकिस्तान के यूनिस खान सातवें स्थान पर हैं.

Advertisement

स्टेन की बादशाहत बरकरार
गेंदबाजों में एशेज के पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं.भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप टेन में शामिल नहीं है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement