न्यूजीलैंड को 3-2 से पीटने के बावजूद भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप तालिका में सबसे निचले पायदान पर बना हुआ है. जबकि रेटिंग में शामिल पहले तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड सीरीज में हार के बावजूद दो पायदान चढ़कर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गया.
तालिका में सबसे नीचे है भारत
श्रीलंका और इंग्लैंड को पीछे छोड़ने वाला न्यूजीलैंड पाकिस्तान से मामूली अंतर से पीछे है. सीरीज से दो अंक हासिल करने वाला भारत पांच अंकों के साथ तालिका में अब भी सबसे निचले स्थान पर बना हुआ है. वह श्रीलंका से नेट रन रेट में थोड़े अंतर से पीछे है. आईसीसी महिला चैंपियनशिप आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है. इसमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज भाग ले रहे हैं. आईसीसी महिला चैंपियनशिप में चोटी के चार स्थान पर रहने वाली टीमें वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी. जबकि आखिरी चार स्थानों पर रहने वाली टीमों को आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेना होगा.
मिताली चौथे स्थान पर बरकरार
व्यक्तिगत रेटिंग में महिला वनडे में 5000 रन पूरे करने वाली केवल दूसरी खिलाड़ी बनने वाली मिताली राज पहले की तरह चौथे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स एक पायदान उपर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी हैं. सोफी डिवाइन नौ स्थान आगे 42वें जबकि अन्ना पीयरसन 44 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 75वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. भारतीय बल्लेबाजों में हरमनप्रीत कौर दो पायदान नीचे सातवें, झूलन गोस्वामी 17 पायदान उपर 26वें, तिरूष कामिनी 40 पायदान आगे 42वें और दीप्ति शर्मा 91 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 91वें स्थान पर काबिज हो गयी हैं.
इनपुट: भाषा