scorecardresearch
 

एशेज से पहले शब्दबाणों का सिलसिला तेज

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर हासिल की गईं उपलब्धियां किसी से छुपी नहीं हैं लेकिन इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की तो आदत है ना बल्लेबाजों के मुंह लगना.

Advertisement
X
स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर हासिल की गईं उपलब्धियां किसी से छुपी नहीं हैं लेकिन इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की तो आदत है ना बल्लेबाजों के मुंह लगना.

स्मिथ तीसरे नंबर पर अच्छा नहीं खेलते
और जब बात एशेज सीरीज की हो तब तो इंग्लिश और कंगारू दोनों स्लेजिंग में पीछे नहीं रहना चाहते और इस सीरीज मे अक्सर मैदान से ज्यादा बड़ी लड़ाइयां मैदान के बाहर ही लड़ी जाती हैं. इसी कड़ी में ब्रॉड ने नया शिगूफा छोड़ा है. ब्रॉड का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के कंडीशंस में नंबर-3 पर अच्छा नहीं खेलते हैं.

उनके कोच की राय है उनसे उलट
लेकिन ब्रॉड के समाने तब असमंजस वाली स्थिति आ गई जब ब्रॉड के नए कोच ट्रेवर बेलिस ने ही उनसे इत्तफाक रखने से मना कर दिया. बल्कि बेलिस की राय इसके बिल्कुल उलट है,बेलिस कहते हैं कि न्यू साउथ वेल्स के कोच रहते हुए उन्होंने ही सबसे पहले स्मिथ को फर्स्ट डाउन उतारा था और वो वहां अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. आपको बता दें कि बेलिस मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के नौ खिलाड़ियों को न्यूसाउथ वेल्स के कोच के रूप में ट्रेनिंग दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement