scorecardresearch
 

आकिब जावेद ने ठुकराया बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच का ऑफर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बनने का ऑफर ठुकरा दिया है. आकिब जावेद ने कहा है कि वो फिलहाल इस प्रकार के किसी भी जॉब के लिए उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
X
आकिब जावेद
आकिब जावेद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बनने का ऑफर ठुकरा दिया है.

आकिब जावेद ने कहा है कि वो फिलहाल इस प्रकार के किसी भी जॉब के लिए उपलब्ध नहीं है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के प्रस्ताव के जवाब में आकिब जावेद ने कहा कि उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम लाहौर कलंदर के साथ लंबा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और इस परिस्थिति में किसी अन्य कोचिंग अनुबंध से जुड़ना उचित नहीं होगा.

गौरतलब है कि महज दो दिनों पहले पांच जून को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था कि आकिब जावेद से संपर्क किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि उनके सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने बताया कि आकिब का जवाब जल्द ही मिल जाएगा.

Advertisement

अब तक बांग्लादेश के बॉलिंग कोच के रूप में जिम्बाब्वे क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक जुड़े थे लेकिन उन्होंने अपना अनुबंध बढ़ाने से इनकार कर दिया है. स्ट्रीक ने इसकी जानकारी ईमेल के जरिए दी. बांग्लादेश क्रिकेट अभियान समिति के चेयरमैन अकरम खान ने पहले कहा था कि गेंदबाजी कोच के लिए उनकी नजरें चार पूर्व गेंदबाजों पर हैं. इनमें आकिब जावेद के साथ ही श्रीलंका के सी. रमानायके, चमिंडा वास और भारत के वेंकटेश प्रसाद का नाम शामिल है. यानी बांग्लादेश क्रिकेट के पास अब भी तीन विकल्प मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement