क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' को रिलीज होने में सिर्फ सात दिन ही बचे हैं. इसी दौरान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने उन्हें ट्विटर पर गुड लक विश किया है. आमिर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सचिन से जुड़े अपने फेवरेट पल बता रहे हैं.
आमिर खान इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. आमिर ने फैंस के साथ उन पलों को भी शेयर किया जब सचिन उनकी फिल्म 'लगान' का प्रीमियर देखने पहुंचे थे. आमिर ने कहा है कि वो सचिन की फिल्म देखने जरूर जाएंगे.
बता दें कि 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को रिलीज हो रही है और इसमें सचिन खुद ही एक्टिंग करते नजर आएंगे. सचिन की फिल्म का निर्देशन जेम्स एर्स्किन ने किया है. इस फिल्म में सचिन के अलावा उनके पत्नी, बेटी, बेटी के साथ वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आएंगे.
.@sachin_rt, Here's to your 101st century. Break a leg! #SachinABillionDreams #7DaysToSachin Love.a. pic.twitter.com/djAoW8PYps
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 19, 2017