scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय वनडे की एक पारी में दूसरी बार 3 शतक

भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को पांचवें एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय के इतिहास में किसी एक पारी में तीन बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने के अपने ही कीर्तिमान की बराबरी कर ली.

Advertisement
X
वानखेड़े में शतक जमाने के बाद अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स
वानखेड़े में शतक जमाने के बाद अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स

भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को पांचवें एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय के इतिहास में किसी एक पारी में तीन बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने के अपने ही कीर्तिमान की बराबरी कर ली .

रविवार को जारी मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक (109), फॉफ डू प्लेसिस (133) और अब्राहम डिविलियर्स (119) ने शतकीय पारियां खेलीं.

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इसी वर्ष 18 जनवरी को जोहांसबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था. उस मैच में भी शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाजों में डिविलियर्स शामिल थे.

डिविलियर्स के अलावा उस मैच में हाशिम अमला और रिली रोसू ने शतकीय पारियां खेलीं.

रविवार को भारत के खिलाफ जारी एकदिवसीय मैच पांच मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच है और सीरीज का निर्णायक मैच भी, क्योंकि इससे पहले चार मैचों में दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement