टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां बिता रहे हैं. धोनी शुक्रवार को शिमला पहुंचे थे. उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. धोनी 12 लोगों के साथ हिमाचल के इस खूबसूरत शहर पहुंचे.
हिमाचल के दौरे पर निकले धोनी की नई तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में धोनी शिमला की पारंपरिक 'टोपी' पहने हैं, जिसे 'कुल्लू टोपी' कहा जाता है. धोनी नए लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने मूंछें बढ़ा रखी है.
धोनी पिछले तीन साल में दूसरी बार शिमला पहुंचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान आखिरी बार एक ऐड की शूटिंग के लिए अगस्त 2018 में शिमला पहुंचे थे.
धोनी ने 2018 में शिमला में एक बैंक के लिए विज्ञापन शूट किया था. इस दौरान धोनी ने शिमला की सड़कों पर बाइक राइडिंग भी की थी. धोनी का इस बार का दौरा निजी है. वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
धोनी क्रिकेट के मैदान पर सितंबर में दिखेंगे. वह आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से में सीएसके का नेतृत्व करेंगे. कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल-14 को 4 मई को टाल दिया गया था.