WWE के फैन्स के लिए पिछले कुछ दिन काफी इवेंटफुल रहे हैं. हाल ही में मनी इन द बैंक खत्म हुआ है, जिसमें महिला सुपरस्टार Liv Morgan ने बाज़ी मारी है. 28 साल की Liv ने लैडर मुकाबले में WWE की सुपरस्टार रोंडा राउज़ी को मात दी.
WWE में छाने वालीं Liv Morgan सोशल मीडिया की क्वीन भी हैं. जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरती हैं. लिव मोर्गन को लेकर फैन्स में अब उत्सुकता बढ़ रही है. ऐसे में उनसे जुड़ी कुछ मज़ेदार बातें जानिए...
अमेरिका के न्यूजर्सी से आने वालीं Liv Morgan ने साल 2014 में WWE ज्वाइन किया था. इसके बाद उन्होंने WWE NXT, Smackdown में भी उन्होंने फाइट की.
WWE ज्वाइन करने से पहले लिव मोर्गन ने रेस्तरां में भी काम किया है. लिव मोर्गन की उम्र जब काफी कम थी, उस वक्त ही उनके पिता की मौत हो गई थी. 2010 में उन्होंने कॉलेज भी छोड़ दिया था. उसके बाद वह रेस्तरां में काम करनी पहुंचीं.
एक इंटरव्यू में लिव मोर्गन ने बताया था कि उनका बचपन मुश्किल में बीता था. वह 6 भाई-बहन थे, पिता की मौत के बाद उनकी मां ने ही सभी का पालन पोषण किया था.
लिव मोर्गन 2014 में WWE ज्वाइन किया, उसके बाद से ही उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई. एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें 2015 में पहला टीवी शो मिला, जिसमें उनकी फाइट टेलिकास्ट की गई.
अगर सोशल मीडिया की बात करें तो लिव मोर्गन के इंस्टाग्राम पर करीब दो मिलियन फॉलोवर्स हैं. वह लगातार अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.