साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज काफी सुर्खियों में हैं. बाएं हाथ के स्पिनर केशव ने रविवार को भारत के खिलाफ बेंगलुरु में हुए टी20 मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी की थी. केशव बतौर कप्तान उस मुकाबले को यादगार नहीं बना सके क्योंकि बारिश के चलते मैच का नतीजा नहीं निकल पाया.
केशव महाराज की पत्नी का नाम लेरिशा मुनसामी है जो जानी-मानी कथक डांसर हैं. लेरिशा मुनसामी की तस्वीरें एवं डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी फेमस होती हैं. बॉलीवुड गानों की शौकीन लेरिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी वक्त तक फैमिली और दुनिया से छिपा कर रखा था. केशव महाराज के सामने अपने परिवार वालों को मनाने की चुनौती थी क्योंकि दोनों का बैकग्राउंड अलग-अलग था.
ऐसे में केशव महाराज ने अपनी फैमिली को मनाने के लिए एक शानदार तरीका ढूंढ लिया. केशव ने अपनी मां के 50वें जन्मदिन पर एक डांस प्रोग्राम रखा, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लोरिशा के साथ कथक डांस किया. इस नृत्य से केशव महाराज की मां काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने रिश्ते को आगे बढ़ाने की परमिशन दे दी.
केशव और लेरिशा ने साल 2019 में सगाई कर ली थी, लेकिन कोविड-19 के चलते उन्हें शादी के लिए लगभग तीन सालों तक इंतजार करना पड़ा. इस साल अप्रैल महीने में दोनों ने शादी की. लेरिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह एक एनिमल लवर्स भी हैं.
केशव महाराज ने अभी तक 42 टेस्ट, 21 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान महाराज ने टेस्ट मैचों में 30.67 की औसत से 150 विकेट चटकाए थे. वहीं, इस स्पिनर के नाम पर वनडे में 25 और टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट दर्ज हैं. महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में बैट से दमखम दिखाते हुए 953 रन भी बनाए हैं.
केशव महाराज के पूर्वज भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे. केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आ गए थे. उस दौर में भारतीय लोग खुशहाल जीवन जीने के लिए काम की तलाश में साउथ अफ्रीका जैसे देश चले जाते थे.