scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

India Vs England Test Match: KL राहुल का रिप्लेसमेंट नहीं, इंग्लैंड टेस्ट में रोहित संग कौन करेगा ओपनिंग?

India vs England
  • 1/7

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का नया मिशन भी शुरू हो गया है. अब भारत को अगले कुछ महीने लगातार विदेश में ही मुकाबले खेलने हैं. जिसका सबसे पहला पड़ा आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा है. 

Team India
  • 2/7

टीम इंडिया की नज़र सबसे अहम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर 1 जुलाई से टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है. ये पिछले साल हुई सीरीज़ का बचा हुआ आखिरी मैच है. टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है और यहां कोशिश सीरीज़ पर कब्जा जमाने की होगी. 

Rohit Sharma Rahul Dravid
  • 3/7

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में अधिकतर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. लेकिन टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के सामने एक टेंशन भी हो गई है. क्योंकि केएल राहुल चोटिल हैं और अब वह टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. 

Advertisement
Ind Vs Eng Test
  • 4/7

अब ऐसे में सवाल होता है कि अगर केएल राहुल मौजूद नहीं रहेंगे तो उनकी जगह कौन होगा? माना जा रहा है कि क्योंकि यह सिर्फ एक टेस्ट की बात है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट किसी रिप्लेसमेंट को इंग्लैंड नहीं भेजेगा. पहले माना जा रहा था कि मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजा जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं होता दिख रहा है. 

Shubman Gill
  • 5/7

ऐसे में साफ है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा शुभमन गिल ही ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बेहतर प्रदर्शन किया था, उनकी तकनीक भी बेहतर है. 

Test Team
  • 6/7

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा. 

Captain Rohit Sharma
  • 7/7

भारत को अपने इंग्लैंड दौरे पर 1 टेस्ट मैच (1-5 जुलाई), तीन टी-20 और तीन ही वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया का यह दौरा इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए काफी अहम है. 
 

Advertisement
Advertisement