साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का नया मिशन भी शुरू हो गया है. अब भारत को अगले कुछ महीने लगातार विदेश में ही मुकाबले खेलने हैं. जिसका सबसे पहला पड़ा आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा है.
टीम इंडिया की नज़र सबसे अहम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर 1 जुलाई से टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है. ये पिछले साल हुई सीरीज़ का बचा हुआ आखिरी मैच है. टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है और यहां कोशिश सीरीज़ पर कब्जा जमाने की होगी.
कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में अधिकतर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. लेकिन टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के सामने एक टेंशन भी हो गई है. क्योंकि केएल राहुल चोटिल हैं और अब वह टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.
अब ऐसे में सवाल होता है कि अगर केएल राहुल मौजूद नहीं रहेंगे तो उनकी जगह कौन होगा? माना जा रहा है कि क्योंकि यह सिर्फ एक टेस्ट की बात है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट किसी रिप्लेसमेंट को इंग्लैंड नहीं भेजेगा. पहले माना जा रहा था कि मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजा जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं होता दिख रहा है.
ऐसे में साफ है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा शुभमन गिल ही ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बेहतर प्रदर्शन किया था, उनकी तकनीक भी बेहतर है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.