साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालने वाले ऋषभ पंत अब इंग्लैंड दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्हें टेस्ट मैच खेलना है. वहीं दूसरी ओर पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी अपने घर में बैठकर विटामिन-डी की डोज ले रही हैं.
ईशा नेगी ने खुद ही यह जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इसमें ईशा नेगी खुद सनबाथ लेती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और सिर पर चश्मा भी लगा रखा है.
ईशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'स्नूज का बटन दबाओ, तुरंत नहाओ, जल्दी तैयार हो जाओ, फिर मैं विटामिन-डी के एक डोज के बाद कहीं जाती हूं.' फोटोज में ईशा काफी कूल लुक में नजर आ रही हैं.
ऋषभ पंत पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पंत कुछ सालों से ईश नेगी को डेट कर रहे हैं. ईशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. आईपीएल 2022 में भी ईशा नेगी पंत को चीयर करते दिखी थीं.
हाल ही में साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋषभ पंत को कप्तानी मिली थी, जब ईशा नेगी ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया था. ईशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह थैंकफुल, ग्रेटफुल और ब्लैस्ड फील कर रही हैं.
बता दें कि ईशा नेगी और ऋषभ पंत लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में जब आईपीएल 2022 हो रहा था, तब ईशा नेगी दिल्ली कैपिटल्स के कई मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची थीं. ईशा नेगी की तस्वीरें, रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाए रहे.
ऋषभ पंत के लिए एक खास बात ये भी है कि वह मूलरूप से भले ही उत्तराखंड के हैं, लेकिन उनका बचपन और क्रिकेट ट्रेनिंग दिल्ली में ही हुआ है. वह दिल्ली के लिए खेलते हैं, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं.