भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट का इंतज़ार एक साल से हो रहा था. ये इंतजार सफल हुआ और शुरुआती दो दिनों में यहां जो देखने को मिला है, वह ऐतिहासिक है. पहले ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतक उसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह का बतौर बल्लेबाज जो रूप देखने को मिला, वह कमाल का रहा.
जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन कूट डाले. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे महंगा ओवर है. इसमें से 29 रन तो जसप्रीत बुमराह के बल्ले से निकले, बाकी 6 रन एक्स्ट्रा के जरिए आए.
जसप्रीत बुमराह के इस कमाल से सोशल मीडिया पर कमाल के रिएक्शन आए. लोगों को साल 2007 आ गया, जब टी-20 वर्ल्डकप में युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ 36 रन बटोरे थे. खास बात ये है कि तब भी बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ही थे और आज भी वही रहे.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी जसप्रीत बुमराह के इस कमाल पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि क्या ये युवी है या बुमराह? 2007 की याद दिला दी. आईसीसी ने भी जसप्रीत बुमराह के इस कमाल की तारीफ की और लिखा कि क्या शानदार ओवर था.
Kya yeh Yuvi hai ya Bumrah!?
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 2, 2022
2007 ki yaad dilaa di.. 😍@YUVSTRONG12 @Jaspritbumrah93 #ENGvIND pic.twitter.com/vv9rvrrO6K
सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बन रहे हैं, जहां युवराज सिंह के 2007 में किए गए कमाल की तस्वीर दिखाई गई है. और दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह का धमाल दिखाया गया है और सामने 15 साल पुराने स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.
35 runs off Stuart Broad's over. Jasprit Bumrah almost did a Yuvraj Singh!
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) July 2, 2022
Was that you @YUVSTRONG12 who gave hints to Bumrah on how to play Broad 😉#ENGvIND | #INDvENG pic.twitter.com/G7lMxTIhus
35 runs from Stuart broad's over ,Two indians responsible for these two pics
— Isha Negi (@IshaaNegi17) July 2, 2022
Than yuvraj singh
Now jasprit bumrah#INDvsENG pic.twitter.com/kGdI8InYDv
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपनी छोटी-सी पारी में 16 बॉल खेली और 31 रन बना दिए. इसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. कप्तान बुमराह की इसी पारी के दमपर टीम इंडिया ने तेज़ी से 400 के आंकड़े को पार भी कर लिया था.
2007
— Sourav Sinha (@sourav_sinha) July 2, 2022
Stuart Broad went for 36 runs in T20 cricket. Yuvraj Singh the hitter!
2022
Stuart Broad goes for 35 runs in test match cricket. Bumrah the hitter!
Both world records!#CricketTwitter pic.twitter.com/6azP0rErE6
First with the bat, now with the ball. Bumrah is ROARING 🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 2, 2022
A fine delivery from #TeamIndia Captain as he knocks over #AlexLees' stumps to draw first blood 🫡
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) #ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/o7MypmnzWH
जसप्रीत बुमराह के लिए यह मैच यादगार रहा है. क्योंकि उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्हें यह अवसर मिला. वह कपिल देव के बाद पहले ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो भारत के टेस्ट कप्तान बने हैं.