scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind Vs Pak Asia Cup 2022: 'बाप-बाप होता है...', भारत-PAK मैच में क्यों दी जाती हैं इतनी गालियां? वीरेंद्र सहवाग ने बताया

Ind Vs Pak
  • 1/8

यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है और हर किसी की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है. 28 अगस्त को दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी, टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमों में कोई मैच हो रहा होगा.  

Gambhir Vs Kamran
  • 2/8

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर होती हैं, तब सिर्फ बैट-बॉल से ही नहीं बल्कि जुबानी जंग भी देखने को मिलती है. गंभीर-कामरान, शोएब-हरभजन, वेंकटेश-आमिर समेत कई ऐसी लड़ाइयां हैं जो क्रिकेट फैन्स को हमेशा याद रहती हैं. 
 

Sehwag
  • 3/8

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों से जुड़ा किस्सा सुनाया है, साथ ही बताया है कि क्यों दोनों टीमों के बीच इस तरह की राइवलरी है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारत-पाकिस्तान की राइवलरी देखने में काफी मज़ा आता है, हर किसी को इन मैच को देखने का इंतज़ार रहता है. 

Advertisement
Ind Vs Pak Fight
  • 4/8

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि जैसी लड़ाई क्रिकेट में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की होती है, वैसे ही भारत-पाकिस्तान की भी होती है. इसमें एक खास बात यह है कि दोनों की भाषा एक-जैसी है. उसमें जो स्लेजिंग होती है, वहां गालियां भी दी जाती हैं जिसे हम टीवी पर नहीं बता सकते हैं. 

Sachin Shoaib
  • 5/8

मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर पाकिस्तान दौरे का किस्सा सुनाया और कहा कि जब मैंने 300 रन बनाए तो शोएब अख्तर मुझे बाउंसर डालकर बोल रहे थे हुक मारके दिखा. तब मैंने जवाब दिया कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सचिन खड़ा है, उसे बाउंसर डाल.

Team India
  • 6/8

वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक जब सचिन स्ट्राइक पर आए और शोएब अख्तर ने उन्हें बाउंसर डाली, तब सचिन ने सिक्स मारा. तब मैंने शोएब अख्तर से कहा था कि बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा, इसलिए बेटे को हमेशा संभलकर रहना चाहिए. 

Ind Vs Pak t20
  • 7/8

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कई बार स्लेजिंग ऐसी होती है जिससे किसी को बुरा लगता है, कुछ बार गेम पर भी इसका असर होता है. लेकिन यह सब मैच का हिस्सा ही है. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भी मैदान पर कई बार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं.
 

Asia Cup
  • 8/8

All Photos: Getty Images (File Pic)

Advertisement
Advertisement