scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Asia Cup IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच वे पांच मुकाबले... जिन्हें भूलना है नामुमकिन

भुवनेश्वर कुमार
  • 1/8

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले हमेशा से रोचक रहे हैं. एक बार फिर दोनों देश 28 अगस्त को दुबई के मैदान पर एशिया कप 2022 के ग्रुप मैच में टकराने वाले हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे.

क्रिकेट फैन्स
  • 2/8

एशिया कप के इतिहास में दोनों देशों के बीच लगभग सारे ही मुकाबले यादगार हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे मैच भी हैं जो आज भी दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स के जेहन में हैं. आइए जानते हैं एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऐसे ही पांच बेहद रोमांचक मुकाबले के बारे में जिन्हें भूलना नामुमकिन है.

हरभजन-अख्तर
  • 3/8

हरभजन का विनिंग सिक्स: इसी एशिया कप में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच में जुबानी जंग देखने को मिली थी. दांबुला में खेल गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान बट्ट के 74 रनों की बदौलत पाकिस्तानी टीम ने 267 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने एक गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. हरभजन ने मोहम्मद आमिर की बॉल पर छक्का लगाकर शानदार अंदाज में मैच समाप्त किया था. गौतम गंभीर (83) और एमएस धोनी (56)  ने भी उस मैच में बेहतरीन पारियां खेली थीं.

Advertisement
विराट कोहली
  • 4/8

कोहली की क्लासिक पारी: भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के एशिया कप में खेला गया मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास था. मीरपुर में आयोजित मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 ओवरों में 329/6 का विशाल स्कोर बनाया. नासिर जमशेद ने 112 और मोहम्मद हफीज ने 105 रनों की पारी खेली थी. जवाब में भारत ने 13 बॉल बाकी रहते ही छह विकेट से मैच जीत लिया था.  विराट कोहली ने 148 गेंदों में शानदार 183 रनों की पारी खेली थी, जो एकदिवसीय मैचों में उनका बेस्ट स्कोर है.

शाहिद आफरीदी
  • 5/8

आफरीदी की तूफानी बैटिंग: भारत और पाकिस्तान के बीच 2016 के एशिया कप में खेला गया मुकाबला आज भी फैन्स के जेहन है. हालांकि मीरपुर में हुए उस मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 245 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने दो बॉल बाकी रहते मुकाबला जीत लिया था. शाहिद आफरीदी ने लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम के लिए मैच फिनिश किया था.

कोहली-युवराज
  • 6/8

आमिर की बॉलिंग: भारत और पाकिस्तान बीच साल 2016 के एशिया कप में यादगार मुकाबला खेला गया था. उस मैच में पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और केवल 83 रनों पर पूरी पारी सिमट गई. भारत के लिए टारगेट आसान लग रहा था लेकिन मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट लेकर मैच में काफी रोमांच पैदा कर दिया. मुश्किल परिस्थिति में विराट कोहली ने 49 रन बनाए, जिसके चलते भारतीय टीम 27 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

 

शिखर धवन
  • 7/8

धवन-रोहित का धमाल: एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार टक्कर हुई थीय दोनों ही मौकों पर भारतीय टीम को शानदार जीत मिली थी. वैसे सुपर-4 स्टेज में खेला गया मुकाबला काफी खास था जहां भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की. दुबई में खेले गए मुकाबले में शोएब मलिक के 78 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवर्स में सात विकेट पर 237 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में भारतीय टीम ने 63 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया था. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 114 और कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन बनाए थे.

हरभजन सिंह
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (AP/AFP)

Advertisement
Advertisement