scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: 'गेंद स्पिन होते ही दुनिया रोने लगती है', पिच विवाद पर इस स्टार स्पिनर ने जमकर सुनाई

Nathan Lyon speaks on Ahmedabad third test match pitch
  • 1/5

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में भारत की जीत के बाद चेन्नई और अहमदाबाद की पिच पर सवाल उठ रहे हैं. दोनों ही टेस्ट मैचों में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से तो तीसरे टेस्ट में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
 

Nathan Lyon speaks on Ahmedabad third test match pitch
  • 2/5

भारत की दोनों टेस्ट मैचों की जीत में स्पिनरों का अहम रोल रहा. अहमदाबाद में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में अक्षर पटेल और आर अश्विन ने इंग्लैंड के 20 में से 18 विकेट झटके. भारत इस टेस्ट मैच को महज 2 दिन के अंदर जीतने में सफल रहा.

Nathan Lyon speaks on Ahmedabad third test match pitch
  • 3/5

इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद उसके पूर्व कप्तान माइकल वॉन, एलिस्टेयर कुक ने पिच पर सवाल उठाए. इंग्लैंड के इन दिग्गजों को ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नॉथन लायन ने जवाब दिया है.

Advertisement
Nathan Lyon speaks on Ahmedabad third test match pitch
  • 4/5

नॉथन लायन ने अहमदाबाद की पिच का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि गेंद जब स्पिन होने लगती है तो दुनिया के सभी लोग रोने लगते हैं. उन्होंने कहा कि हम तेज गेंदबाजों के लिए मददगार विकेट पर भी खेलते हैं और 47 रन पर ऑल आउट हो जाते हैं. तब तो कोई कुछ नहीं कहता. लेकिन जैसे ही गेंद स्पिन होने लगती है, सभी लोग रोने लगते हैं. ऐसा क्यों होता है, मुझे नहीं पता. 

Nathan Lyon speaks on Ahmedabad third test match pitch
  • 5/5

लायन ने कहा कि मैं पूरी रात मैच देखता रहा. वो शानदार था. मैं तो सोच रहा हूं कि अहमदाबाद के क्यूरेटर को सिडनी लाऊं. वहीं, अहमदाबाद में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे चौथा टे्ट सिर्फ ड्रा कराना होगा. न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement