scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था

टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था
  • 1/8
भारत के क्रिकेटिंग इतिहास में सभी तरह के खिलाड़ी हुए हैं. भारत में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जैसे आक्रामक तेवर वाले खिलाड़ी भी हुए, अपने स्वभाव के कारण कैप्टन कूल कहलाने वाले विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी और चोट लगने के बाद माथे पर पट्टी बांधकर खेलने वाले जिद्दी खिलाड़ी कुंबले भी, लेकिन क्या आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में पता है जो हमेशा विवादों में रहा और एक बार तो वो पूरी टीम लेकर गायब हो गया था. आइए जानते हैं भारतीय क्रिकेट इतिहास के इस बिगड़ैल क्रिकेटर के बारे में...
टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था
  • 2/8
हम बात कर रहे हैं अंबति रायडू के बारे में. रायडू ने बुधवार को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुने जाने से नाराज होकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि, वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले रायडू ने चयनकर्ताओं का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था. जिसके बाद रिजर्व खिलाड़ी होने के बाद भी उनकी जगह मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत को जगह दी गई. रायडू का क्रिकेटिंग इतिहास विवादों से भरा रहा है.
टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था
  • 3/8
रायडू महज 20 साल की उम्र में तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे जब उन्होंने हैदराबाद की रणजी टीम के खिलाड़ियों को अपने पाले में कर आईसीएल (इंडियन क्रिकेट लीग) से कांट्रैक्ट करा दिया था. यह वही आईसीएल है जो 2007 में टी-20 की कामयाबी के बाद क्रिकेट के एक नए लीग के रूप में आया.

इस लीग को सफल बनाने के लिए आईसीएल ने कई इंटरनेशनल और रणजी खिलाड़ियों से संपर्क किया लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया. इसके बाद आईसीएल ने रणजी खिलाड़ियों की ओर कदम बढ़ाए. इसी क्रम में अंबति रायडू को अपने पाले में करने में सफल हुए.
Advertisement
टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था
  • 4/8
यह बात 2007 की है, रायडू उस समय हैदराबाद की रणजी टीम के कप्तान थे और आईसीएल के साथ करार करने को राजी हो गए. सिर्फ राजी ही नहीं हुए बल्कि अपने साथ पूरी टीम को आईसीएल के साथ करार करने के लिए राजी कर लिया.

हालांकि, ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 9 खिलाड़ियों के नाम सामने आए जिन्होंने बागी लीग (ICL) के साथ करार किया और रणजी की टीम को छोड़कर चले गए. बता दें कि रायडू को उस समय हैदराबाद की रणजी टीम का सचिन तेंदुलकर माना जाता था.
टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था
  • 5/8
इनके जाने से हैदराबाद की रणजी टीम एक समय के लिए खाली हो गई थी और आनन-फानन में निचले स्तर के खिलाड़ियों को शामिल कर नई टीम बनाई गई. उधर, ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद की बागी टीम हैदराबाद-मुंबई हाईवे (NH7) के एक रिजॉर्ट में पहुंची और वहां से 5 खिलाड़ी आईसीएल के कैंप में शामिल हो गए.
टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था
  • 6/8
आईसीएल के कैंप में शामिल होने वाले ये खिलाड़ी थे, अंबति रायडू, अनिरुद्ध सिंह, डी विनय कुमार, इब्राहिम खलील और कौशिक रेड्डी. वहीं, अन्य खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए. क्योंकि माना जाता है कि बीसीसीआई के बेहद सख्त रवैये से खिलाड़ी डर गए थे और चुपचाप अपनी टीम में लौट आए.
टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था
  • 7/8
आईसीएल द्वारा बागी टी-20 लीग शुरू करने और अपने कई खिलाड़ियों को जाते देख बीसीसीआई हरकत में आई और उसने कड़े फरमान जारी किए. साथ ही बोर्ड ने सख्त हिदायत दी कि आईसीएल में जुड़ने वाले खिलाड़ियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे और भारी जुर्माना किया जाएगा. उसके तेवर से न सिर्फ भारतीय खिलाड़ी बल्कि कई विदेशी खिलाड़ी भी आईसीएल से किनारा कर बैठे.
टीम इंडिया का वो 'बिगड़ैल बल्लेबाज' जो हैदराबाद की पूरी टीम लेकर भाग गया था
  • 8/8
इसी घटनाक्रम के बाद बीसीसीआई ने दुनियाभर के कई क्रिकेट बोर्डों के साथ मिलकर मीटिंग की. बोर्ड ने ललित मोदी को ऐसी ही एक नई लीग शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी. कुछ ही महीनों के बाद ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रूप में क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत की.
Advertisement
Advertisement