scorecardresearch
 

CWG हॉकीः रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेल्स को 4-3 से हराया

भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 2-2 से ड्रॉ रहा था.

Advertisement
X
अंतिम क्षणों में भारत ने विजयी गोल दागा
अंतिम क्षणों में भारत ने विजयी गोल दागा

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को अपनी पहली जीत दर्ज की. गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर पर खेले गए इस मैच में भारत ने वेल्स को 4-3 से मात दी.

एक समय यह मुकाबला 3-3 से ड्रॉ लग रहा था, लेकिन 58वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर एसवी सुनील ने रिबाउंड पर गोल करते हुए भारत की जीत दिलाई. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 2-2 से ड्रॉ रहा था.

सुनील के अलावा इस मैच में भारत के लिए दिलप्रीत ने 16वें, मनदीप ने 27वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 57वें मिनट में गोल किए. वहीं, वेल्स के लिए गारेथ फरलोंग ने हैट्रिक लगाई और 17वें, 44वें और 57वें मिनट में गोल किए.

Advertisement
Advertisement