भारत ने अंतरिक्ष में एक बार फिर इतिहास रचा है. नासा और इसरो का साझा सैटेलाइट निसार श्रीहरिकोटा से लॉन्च हो चुका है. यह उपग्रह अंतरिक्ष से पृथ्वी की निगरानी करेगा. निसार को नासा और इसरो ने मिलकर तैयार किया है. यह भारत और अमेरिका के बीच एक महत्वपूर्ण सहयोग है. यह सैटेलाइट हर 12 दिन पर पूरी पृथ्वी की भूमि और बर्फीली सतहों को स्कैन करेगा. इसका उद्देश्य धरती की बेहतर निगरानी करना है.