इसरो का अर्थ ऑब्जर्वेशन मिशन फेल हो गया. उड़ान के तीसरे स्टेज में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से मिशन सफल नहीं हो पाया. यह इसरो का 101वां मिशन था जिसे PSLV C-61 से लॉन्च किया गया था. यदि ये उपग्रह मिशन को पूरा कर लेता को अंतरिक्ष से देश की सीमाओं की निगरानी और मजबूत होती. देखें वीडितो.