भारत ने 14 जुलाई को चंद्रयान-3 लॉन्च किया. करीब महीने भर बाद, 11 अगस्त को रूस ने अपना मून मिशन 'लूना-25' लॉन्च किया. चंद्रयान-3 को चांद की यात्रा पूरी करने में 40 दिन लगेंगे. वहीं, रूस का लूना-25 सिर्फ 10 दिनों में चांद तक का सफर तय कर लेगा. ऐसा क्यों?