scorecardresearch
 

Weapons of Hamas: कौन से हथियार हैं हमास के पास जिसे इजरायल का कवच 'Iron Dome' भी नहीं रोक पाया

Israel Hamas War: इजरायल के पास अत्याधुनिक हवाई सुरक्षा प्रणाली है. यानी ऐसा कवच जिसे कोई भेद नहीं सकता. लेकिन हर साल हमास उसे छिन्न-भिन्न कर देता है. हमास के पास ऐसे कौन से हथियार हैं, जो इजरायल के सुरक्षा कवच को भेदने में सफल हो जाते हैं.

Advertisement
X
हमास ने इजरायल पर और उसके बाद इजरायल ने गाजा पर जो हमला किया, उसके बाद कुछ ऐसा नजारा दिख रहा था. (फोटोः एपी)
हमास ने इजरायल पर और उसके बाद इजरायल ने गाजा पर जो हमला किया, उसके बाद कुछ ऐसा नजारा दिख रहा था. (फोटोः एपी)

Isreal का सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम. यानी आयरन डोम (Iron Dome). ऐसी तकनीक जो हवा में आते दुश्मन के रॉकेट्स और मिसाइल को आसमान में ही उड़ा देता है. लेकिन जब हमास ने 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे, तो यह सिस्टम पूरी तरह उन्हें रोक नहीं पाया. कुछ रॉकेट्स इजरायल में गिरे. 700 से ज्यादा लोग मारे गए. 

आयरन डोम में एक तरह का मिसाइल सिस्टम है. जिसमें जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें होती हैं. जैसे ही दुश्मन की मिसाइल, रॉकेट्स, ड्रोन दिखता है, ये तुरंत फायर हो जाता है. पूरे इजरायल में यह सिस्टम लगाया गया है. इसकी रेंज 70 किलोमीटर है. इसके बावजूद हमास के रॉकेट्स और आत्मघाती ड्रोन्स ने इजरायल में तबाही मचाई. 

Hamas Weapons
ये हैं हमास के 114 मिलिमीटर के शॉर्ट रेंज रॉकेट्स. (फोटोः एक्स/न्यूजआईएडीएन)

हमास की रॉकेट फोर्स

कम दूरी के रॉकेट्स

- 15 km रेंज वाले 1000 सेल्फ प्रोपेल्ड रॉकेट सिस्टम.
- 20 km रेंज वाले 2500 स्मगलिंग करके मंगाए रॉकेट.
- 20 km रेंज वाले 200 खुद से बनाए ग्रैड रॉकेट्स, इतने ही स्मगलिंग करके भी मंगाए हैं. 

मध्यम दूरी के रॉकेट्स 

- 45 km रेंज वाले सेल्फ प्रोपेल्ड 200 आधुनिक ग्रैड रॉकेट्स, इसी रेंज के 1000 स्मगलिंग करके मंगाए यही रॉकेट्स.
- 80 km रेंज वाले 400 खुद से बनाए रॉकेट्स. इनके कई प्रकार हैं. उनकी मारक क्षमताएं भी अलग-अलग हैं.  

Advertisement
Hamas Weapons
ये है मोबाइल लॉन्चर से दागा जाने वाला ग्रैड रॉकेट सिस्टम. (फोटोः रॉयटर्स)

लंबी दूरी के रॉकेटस

- 100 से 200 km के दर्जनों लॉन्ग रेंज रॉकेट्स. 

हमास के रॉकेट से पूरे इजरायल को खतरा... 

हमास के पास जिस तरह के रॉकेट्स हैं, उनसे पूरे इजरायल को खतरा है. जैसे- R160 रॉकेट्स की रेंज 160 किलोमीटर है. ये पूरे देश में कहीं भी हमला कर सकते हैं. इसके अलावा M-75 जैसे 75 किलोमीटर रेंज वाले रॉकेट्स भी हमास के पास हैं, जो 60 किलोग्राम हथियार ले जा सकते हैं. इसके अलावा 45 किलोग्राम हथियार ले जाने वाले 48 किलोमीटर की रेंज वाले ग्रैड रॉकेट्स भी हैं. सबसे कम दूरी के लिए यानी 17.7 किलोमीटर के लिए QASSAM रॉकेट्स हैं. ये अपने साथ 9 किलोग्राम हथियार ले जा सकते हैं. 

Hamas Weapons

हमास के पास जीपीएस गाइडेड ड्रोन्स और मिसाइल

इजरायल को हराने के लिए हमास अब लगातार अपने हथियार बना रहा है. उसके पास जीपीएस गाइडेड ड्रोन्स और मिसाइलें हैं. वह रिसर्च में पैसा लगा रहा है. रोबोटिक गाड़ियां बना रहा है. साइबर युद्ध करता है. मानवरहित पनडुब्बियां बना रहा है. समुद्र में तटों के किनारे हमास की नौसेना ने सुरंगें बना रखी हैं. जिनका इस्तेमाल छिपने और हथियारों को अंदर लाने और बाहर ले जाने के लिए होता है. 

Advertisement

हमास इन ड्रोन्स को खिलौनो के साथ मंगवाता है, ताकि किसी को शक नहीं हो. इसके जरिए वह पहले रेकी करता है. फिर हमला करता है. इन्हें ड्रोन्स की मदद से अपने नौसैनिक कमांडों के कपड़े और हथियार भिजवाता है. हमास के पास 40 टन से ज्यादा अमोनियम क्लोराइड का भंडार है, जो विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है. 

रॉकेट से बेहतर पड़ता है ड्रोन, ग्लाइडर

रॉकेट से ज्यादा बेहतर ड्रोन्स और ग्लाइडर पड़ते हैं. क्योंकि इन्हें आयरन डोम पकड़ नहीं पाता. अगर इनकी ऊंचाई कम है तो. ड्रोन्स या ग्लाइडर के जरिए ज्यादा सटीक हमला किया जा सकता है. इस बार हमास ने यही तरीका अपनाया. पहले रॉकेट दागे. फिर मोटर ग्लाइडर के जरिए आतंकियों को शहरों में उतारा. इसके बाद ड्रोन्स और जमीनी सेना द्वारा घुसपैठ की गई. ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement