अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने इतिहास रच दिया है. वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बुधवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं. वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का दौरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे और राकेश शर्मा के बाद ऐसे दूसरे भारतीय होंगे, जो अंतरिक्ष में गए हैं. मिशन पर जाने से पहले शुभांशु ने एक वीडियो मैसेज दिया है, जिसमें उन्होंने भारत और राकेश शर्मा का जिक्र किया है.
'मौका पाकर खुशकिस्मत हूं'
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, 'मैं राकेश शर्मा से काफी प्रभावित हूं और सिलेबस में राकेश शर्मा के बारे में पढ़कर बड़ा हुआ हूं. वह मेरे आदर्श हैं. मैं जिस सफर पर हूं, यह एक लंबी यात्रा रही है, यह सफर कहीं से शुरू हुआ था, मुझे नहीं पता था कि यह यहां तक पहुंच जाएगा.' उन्होंने कहा, 'मैं यह मौका पाकर खुद को भाग्यशाली और खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं, उड़ना हमेशा से ही मेरा एक सपना रहा है... मैं यहां एक टीम के साथ हूं. मैं खुश हूं और बेहद उत्साहित भी हूं.'
यहां देखें पूरा वीडियो:
ये भी पढ़ें: भारत के लिए दूसरा 'राकेश शर्मा मोमेंट'! अंतरिक्ष स्टेशन रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, 41 साल बाद...
स्पेस स्टेशन पर जाने से पहले उन्होंने कहा, 'AXIOM-4 मिशन के तहत अब मैं अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरूंगा, आप नहीं जानते कि इन हालात पर कैसे प्रतिक्रिया दी जाए.. मैं बहुत खुश हूं... मैं जिस टीम के साथ उड़ान भर रहा हूं वह शानदार है. मेरी टीम असाधारण है... वे जीवन भर मेरे दोस्त रहेंगे... मैं इस मौके का इस्तेमाल भारत में घर पर कई लोगों को प्रेरित करने के लिए करना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह मिशन बच्चों में उनके जीवन को बदलने की जिज्ञासा पैदा करेगा.'
स्पेस स्टेशन पर बिताएंगे 14 दिन
ग्रुप कैप्टन शुक्ला तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के तहत अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भर चुके हैं. करीब 28 घंटे के सफर के बाद उनके अंतरिक्ष यान के गुरुवार को शाम करीब 04:30 बजे के ISS पर डॉक होने की उम्मीद जताई जा रही है. शुभांशु समेत सभी अंतरिक्ष यात्री 14 दिन तक स्पेस स्टेशन पर ही रहेंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए- शुभांशु शुक्ला को धरती से जाने और स्पेस स्टेशन से जुड़ने में क्यों लगेंगे 28 घंटे
यह मिशन एक्सिओम स्पेस का हिस्सा है, जो एक निजी एयरोस्पेस कंपनी है. बुधवार के लॉन्च से पहले यह मिशन सात बार टल चुका है और कई बार नई तारीख आ चुकी हैं. लेकिन अब आखिरकार स्पेस व्हिकल अपने मिशन पर निकला है. इससे पहले लॉन्च व्हीकल में आई दिक्कतों को दूर करने के लिए मिशन को टाला गया था, लेकिन अब उन सभी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है.