scorecardresearch
 

नहीं रही एशिया की सबसे उम्रदराज हथिनी वत्सला, 100 साल से ज्यादा की उम्र में मौत

पन्ना टाइगर रिजर्व में एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी 'वत्सला' की 100 साल से अधिक उम्र में मृत्यु हो गई. वह पर्यटकों का आकर्षण थी. हाथियों के समूह का नेतृत्व करती थी. बुढ़ापे और चोट के कारण वह चल नहीं पाती थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रद्धांजलि दी और कहा- वत्सला हमारी भावनाओं का प्रतीक थी.

Advertisement
X
पन्ना टाइगर रिजर्व में वत्सला. (फोटोः X/@DrMohanYadav51)
पन्ना टाइगर रिजर्व में वत्सला. (फोटोः X/@DrMohanYadav51)

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में मंगलवार को एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी 'वत्सला' की मृत्यु हो गई. उसकी उम्र 100 साल से ज्यादा थी. वत्सला को केरल से नर्मदापुरम लाया गया था. बाद में पन्ना टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित किया गया. 

एक बयान में कहा गया कि वत्सला को एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी माना जाता था. उसके अंतिम संस्कार को पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया. कई सालों तक वत्सला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र थी. सबसे बुजुर्ग होने के नाते वह रिजर्व के हांथियों के समूह का नेतृत्व करती थी.

यह भी पढ़ें: ग्लेशियर पिघलने से फटेंगे ज्वालामुखी, पूरी दुनिया में मचेगी तबाही... वैज्ञानिकों की चेतावनी

जब अन्य मादा हाथियों के बच्चे पैदा होते थे, तो वत्सला दादी की तरह उनकी देखभाल करती थी. वत्सला अपने सामने के पैरों की नाखूनों में चोट के कारण रिजर्व के हिंआउटा इलाके में खैरियां नाले के पास बैठ गई थी. वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे उठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दोपहर में उसकी मृत्यु हो गई.

बढ़ती उम्र के कारण वत्सला की आंखों की रोशनी चली गई थी. वह लंबी दूरी तक चल नहीं पाती थी. बयान में कहा गया कि उसे हिंआउटा हांथी कैंप में रखा गया था. रोजाना खैरियां नाले में नहलाने के लिए ले जाया जाता था. उसे दलिया खाने के लिए दिया जाता था. 

Advertisement

पन्ना टाइगर रिजर्व में पशु चिकित्सकों और वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा वत्सला के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाती थी. उचित देखभाल के कारण वह रिजर्व के सूखे जंगल में लंबी उम्र तक जीवित रही. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर एक पोस्ट में वत्सला को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वत्सला की एक सदी लंबा साथ आज थम गया. आज दोपहर में पन्ना टाइगर रिजर्व में वत्सला ने अपनी आखिरी सांस ली.

यह भी पढ़ें: एक दिन में खत्म नहीं हुआ ये नेपाली गांव... 13 हजार फीट पर बदली जलवायु, सूख गई नदी - देखें PHOTOS

उन्होंने कहा कि वत्सला ने बच्चों की प्यार से देखभाल की. वह मध्य प्रदेश की भावनाओं का प्रतीक थी. वह केवल एक हथनी नहीं थी; वह हमारे जंगलों की रक्षक थी और दोस्त थी. टाइगर रिजर्व की इस प्यारी सदस्य की आंखों में अनुभवों का सागर और उसकी मौजूदगी में गर्मजोशी थी.

मोहन यादव ने कहा कि उसने कैंप के हांथियों के समूह का नेतृत्व किया और एक दादी की तरह हांथी के बच्चों की प्यार से देखभाल की. भले ही वह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसकी यादें हमारी मिट्टी और दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. वत्सला को नमन! 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement