scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

उजड़े घर, उलटी गाड़ियां और कीचड़... दो तूफानों ने मेक्सिको में मचाई भयानक तबाही

Mexico Floods Landslide
  • 1/11

मेक्सिको के मध्य और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में भयानक बारिश ने भारी तबाही मचा दी है. तूफान प्रिस्किला और रेमंड से आई मूसलाधार बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन पैदा कर दिए. इससे 44 लोग मारे गए, 27 लोग लापता हैं. हजारों बेघर हो गए. 16000 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए. बिजली गुल हो गई. 59 अस्पताल प्रभावित हुए. Photo: AP

Mexico Floods Landslide
  • 2/11

राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबॉम ने फौज भेजी है और मदद का वादा किया है. यह सब 6 से 9 अक्टूबर के बीच हुआ. पहले तूफान प्रिस्किला मेक्सिको के पश्चिमी तट से गुजरा. फिर तूफान रेमंड आया, जिसकी हवाएं 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थीं. इन्होंने मध्य और दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको में भारी बारिश कराई. Photo: AP

Mexico Floods Landslide
  • 3/11

कुछ जगहों पर एक दिन में ही 200-300 मिलीमीटर बारिश हो गई, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है. इस बारिश ने नदियां उफान पर आ गईं. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो गए. कमजोर घर बह गए. मेक्सिको इस साल पहले से ही ज्यादा बारिश का शिकार है – जून में मेक्सिको सिटी को 20 सालों में सबसे ज्यादा बारिश मिली थी. Photo: Reuters

Advertisement
Mexico Floods Landslide
  • 4/11

जलवायु परिवर्तन से तूफान और तेज हो रहे हैं, जिससे ऐसी आपदाएं बढ़ रही हैं. तबाही 5 राज्यों में फैली- वेराक्रूज, हिदाल्गो, पुएब्ला, क्वेरेतारो और सैन लुइस पोटोसी. ये मध्य और दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको के हिस्से हैं. वेराक्रूज सबसे ज्यादा प्रभावित.18 लोगों की मौत हुई. घरों में कीचड़ भर गया. पोजा रिका शहर में सड़कें डूब गईं. Photo: AP

Mexico Floods Landslide
  • 5/11

हिदाल्गो में 16 मौतें. 1000 से ज्यादा घर. 59 अस्पताल और 308 स्कूल क्षतिग्रस्त. तुलांसिंगो-टेनांगो सड़क पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं. पुएब्ला में 9 मौतें. पुल टूट गए, 600 मील से ज्यादा हाईवे प्रभावित. क्वेरेतारो में एक पुलिस अधिकारी की जान गई. सैन लुइस पोटोसी में बाढ़ और भूस्खलन, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम. Photo: AP

Mexico Floods Landslide
  • 6/11

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 44 लोग मारे गए, लेकिन कुछ अखबारों ने 47 या 48 बताया है. आंकड़ा बढ़ रहा है क्योंकि रेस्क्यू जारी है. 27 लोग लापता हैं, जिनमें से कुछ दर्जनों की तलाश चल रही है. हजारों लोग बेघर हो गए. कम से कम 16,000 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए. हिदाल्गो में ही 1000 घर बह गए. Photo: AP

Mexico Floods Landslide
  • 7/11

सैनिक और नागरिक रेस्क्यू टीम कमर तक पानी में चलकर लोगों को बचा रही हैं. एक तेंदुआ भी बाढ़ से भागा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. बिजली भी गुल हो गई – 3.2 लाख लोग प्रभावित हैं. स्कूल बंद हैं. सड़कें साफ करने में मुश्किल हो रही है. Photo: AFP

Mexico Floods Landslide
  • 8/11

राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबॉम ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने प्रभावित राज्यों के गवर्नरों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की. फेडरल ट्रूप्स (फौज) को रेस्क्यू के लिए भेजा गया. राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा कि हम किसी को भी बिना मदद के नहीं छोड़ेंगे. राष्ट्रीय गार्ड और सेना लाइफ राफ्ट से लोगों को निकाल रही है.  Photo: AP

Mexico Floods Landslide
  • 9/11

सड़कें साफ कर रही हैं, खाना और दवाएं बांट रही हैं. सरकार ने और भूस्खलन और नदी उफान की चेतावनी दी है. रेमंड अब भी बजा कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से पर असर डाल सकते हैं. यह आपदा एक हफ्ते से कम समय में हुई, लेकिन नुकसान भारी है. Photo: AP
 

Advertisement
Mexico Floods Landslide
  • 10/11

वैज्ञानिक कहते हैं कि ग्लोबल वॉर्मिंग से तूफान मजबूत हो रहे हैं, इसलिए मेक्सिको जैसे देशों को बेहतर तैयारी करनी होगी – मजबूत बांध, चेतावनी सिस्टम और जल निकासी. अभी रेस्क्यू जारी है, आंकड़े बदल सकते हैं. प्रभावित परिवारों के लिए मदद पहुंच रही है, लेकिन लंबे समय तक सहारा चाहिए. Photo: AP

Mexico Floods Landslide
  • 11/11
Advertisement
Advertisement