scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

एवरेस्ट के पास बर्फीले तूफान में 350 ट्रेकर्स बचाए गए, 200 अब भी फंसे

Tibet Everest blizzard
  • 1/6

तिब्बत के एवरेस्ट के पूर्वी चेहरे के पास अचानक आए बर्फीले तूफान ने सैकड़ों ट्रेकर्स को फंसा दिया. कम से कम 550 लोग फंस गए, लेकिन रेस्क्यू टीमों ने रविवार से अब तक 350 को सुरक्षित निकाल लिया. Photo: AFP

Tibet Everest blizzard
  • 2/6

बाकी 200 से ज्यादा ट्रेकर्स जल्द बचाए जाने की उम्मीद है. पश्चिमी चीन में भी बर्फबारी ने तबाही मचाई. 1 अक्टूबर से शुरू हुए 8 दिनों के छुट्टियों में पर्यटक एवरेस्ट के कांगशुंग हिस्से को देखने आए थे, लेकिन तूफान ने सब बिगाड़ दिया. Photo: AP

Tibet Everest blizzard
  • 3/6

तिब्बत का कर्मा घाटी एवरेस्ट का पूर्वी रास्ता है. यहां औसत ऊंचाई 4,200 मीटर (13,800 फीट) है. शनिवार से बर्फबारी शुरू हो गई. ट्रेकर्स को अचानक इतना बर्फ पड़ा कि रास्ते बंद हो गए. Photo: AFP

Advertisement
Tibet Everest blizzard
  • 4/6

रविवार को रेस्क्यू टीमों ने 350 ट्रेकर्स को सुरक्षित कुदांग कस्बे पहुंचाया. 41 साल के एरिक वेन ने बताया कि सामने वाले लोग रास्ता बना रहे थे, उनके निशान देखकर हम चले. 19 किलोमीटर बर्फ में चलना मुश्किल था, वरना बाहर न आ पाते. सोमवार से निकासी तेज हुई, मंगलवार तक पूरी हो जाएगी. Photo: AFP

Tibet Everest blizzard
  • 5/6

ब्रिटिश माउंटेनियर एड्रियाना ब्राउनली ने सलाह दी कि बुरा मौसम आने पर लोकल अथॉरिटी को लोकेशन बताएं. शेल्टर, लॉज या टेंट में रुकें, जो भूस्खलन या नदी से दूर हो. हमेशा सैटेलाइट फोन रखें. यह तूफान सिर्फ तिब्बत तक सीमित न रहा. उत्तरी तिब्बत के किलियन पहाड़ों (किंगहाई-गांसू बॉर्डर) में एक ट्रेकर ठंड से मर गया. Photo: AFP

Tibet Everest blizzard
  • 6/6

चीन के पश्चिमी हिस्से में भी बर्फबारी हुई। शिनजियांग के कनास झील इलाके में हाइकिंग और कैंपिंग बंद कर दी गई. पुलिस ने 300 से ज्यादा ट्रेकर्स को वापस लौटा दिया. राजमार्गों से बर्फ हटा दी गई, जो पर्यटक वाहनों को फंसा रही थी. एक्सपेडिशन लीडर गैरेट मैडिसन ने बताया कि अचानक तूफान आया, एवरेस्ट और हिमालय पर एक मीटर से ज्यादा बर्फ गिरी. मौसम सुधरने पर चढ़ाई फिर शुरू करेंगे. Photo: AP

Advertisement
Advertisement