scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

बांग्लादेश को निगल रही ब्रह्मपुत्र नदी! आफत में ये द्वीप, एक घर तो 35 बार बह चुका है

Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 1/10

नुरुन नबी बांस के खंभों और टिन की चादरों को लकड़ी की नाव पर लाद रहे हैं. उनका घर, जो सिर्फ एक साल पहले ब्रह्मपुत्र नदी के एक नाजुक द्वीप पर बनाया था. अब पानी में डूबने की कगार पर है. नुरुन किसान हैं. चार बच्चों के पिता हैं. एक साल में दूसरी बार अपना सबकुछ छोड़ने को मजबूर हैं. Photo: Reuters

Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 2/10

नबी ने थकी हुई आवाज में कहा-नदी हर दिन करीब आ रही है. हम दुख भोगने के लिए ही पैदा हुए हैं. हमारी जद्दोजहद कभी खत्म नहीं होती. नदी ने कितनी बार मेरा घर ले लिया, गिनती भूल गया हूं. 50 साल के नबी के पास कोई चारा नहीं. उन्हें नदी के तलछट से बने अस्थायी द्वीप पर जाना पड़ेगा. Photo: Reuters

Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 3/10

उनके चावल और दाल के खेत पहले ही बह चुके हैं. हिमालय से निकलकर चीन और भारत से होकर बांग्लादेश पहुंचने वाली ब्रह्मपुत्र नदी की तेज धारा ने निगल लिया. उन्होंने चौड़ी भूरी नदी की ओर देखते हुए कहा कि अगर भाग्य अच्छा हो, तो शायद कुछ साल. अगर नहीं, तो एक महीना. यही हमारा जीवन है. Photo: Reuters

Advertisement
Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 4/10

हर साल बांग्लादेश के उत्तरी कुरिग्राम जिले में सैकड़ों परिवारों को यही संकट झेलना पड़ता है. यहां कई द्वीप हैं. नदी किनारों के ढहने से लोग न सिर्फ घर खोते हैं, बल्कि जमीन, फसलें और पशुधन भी. ब्रह्मपुत्र, तीस्ता और धरला नदियां – जो कभी लाखों लोगों की जीवन रेखा थीं – अब अनिश्चित हो गई हैं. ये नदियां पहले से कहीं तेजी से जमीन को काट रही हैं. Photo: Reuters
 

Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 5/10

देश के उत्तरी मैदानों में बिखरे रेतीले, हिलते-डुलते द्वीप – बांग्लादेश के सबसे कमजोर इलाके हैं. परिवार बार-बार घर बनाते हैं, लेकिन नदी सब कुछ छीन लेती है. पानी बिना चेतावनी के आता है. 70 साल के किसान हबीबुर रहमान ने कहा कि रात को सोते हैं. सुबह तक नदी किनारा आगे बढ़ जाता है. हो जाते हैं बेघर. Photo: Reuters

Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 6/10

दुनिया की नजरें 10 से 21 नवंबर तक ब्राजील में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (COP30) पर टिक रही हैं. बांग्लादेश का ये संघर्ष वैश्विक नेताओं के लिए एक कड़वी चेतावनी है. जल संसाधन और जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ ऐनुन निशात ने कहा कि यहां के लोग उन उत्सर्जनों की कीमत चुका रहे हैं, जो उन्होंने कभी नहीं किए. Photo: Reuters

Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 7/10

निशात ने कहा कि अगर COP30 का कोई मतलब है, तो इसे नुकसान के लिए असली फंडिंग लानी होगी. हम जैसे कमजोर देशों को जीवन और जमीन बचाने में मदद करनी होगी, वरना बहुत देर हो जाएगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि कुरिग्राम में जो हो रहा है, वो जलवायु परिवर्तन की साफ झलक है. Photo: Reuters

Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 8/10

हिमालय की ग्लेशियरों का पिघलना तेज हो गया है, जो ब्रह्मपुत्र और तीस्ता नदियों को पानी देते हैं. हम 1990 के दशक की तुलना में दोगुनी तेजी से ग्लेशियर पिघलते देख रहे हैं. अतिरिक्त पानी नीचे की ओर बह रहा है, जो पहले से ही बढ़ी हुई नदियों को और बढ़ा रहा है. Photo: Reuters
 

Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 9/10

निशात ने कहा कि मॉनसून अनियमित हो गया है – पहले आता है. लंबा चलता है और तेज, अचानक बारिश करता है. मौसमों की लय बदल गई है. बारिश हो तो बहुत ज्यादा. रुक जाए तो सूखा. ये अस्थिरता कटाव और बाढ़ को और भयानक बना रही है. बांग्लादेश वैश्विक कार्बन उत्सर्जन का आधा प्रतिशत से भी कम योगदान देता है. Photo: Reuters

Advertisement
Brahmaputra Swallow Bangladesh
  • 10/10

फिर भी जलवायु परिवर्तन के सबसे गंभीर परिणाम झेल रहा है. विश्व बैंक का अनुमान है कि 2050 तक हर सात में से एक बांग्लादेशी जलवायु संबंधी आपदाओं से विस्थापित हो सकता है. सात बच्चों के पिता 50 साल के कोसिम उद्दीन के लिए स्थान बदलना रोजमर्रा की बात हो गई है. उन्होंने बताया कि मेरी जिंदगी में नदी ने मेरा घर 30 या 35 बार लिया है. हर बार हम दोबारा बनाते हैं, नदी फिर आ जाती है. Photo: Reuters

Advertisement
Advertisement