ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी एक्सिओम-4 (Ax-4) टीम का अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ. शुभांशु, जो भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं अपने क्रू के साथ शाम 4:10 पर स्पेसएक्स ड्रैगन यान से सफलतापूर्वक डॉक किया. (फोटोः PTI)
स्वागत में गले मिलने और स्वागत पेय के साथ उनकी अगवानी की गई, जो इस ऐतिहासिक पल को और यादगार बनाता है. डॉकिंग के बाद 1-2 घंटे की सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद हैच खोला गया. (फोटोः PTI)
शुभांशु और उनकी टीम का स्वागत गले मिलकर हुआ. पेगी व्हिटसन ने शुभांशु को गले लगाते हुए कहा कि हमारे नए दोस्त का स्वागत है. उन्होंने शुभांशु को स्पेस स्टेशन पर आने के लिए एस्ट्रोनॉट नंबर 634 का बैच लगाया. ISS क्रू ने उन्हें पानी की पाउच और फ्लेवर्ड ड्रिंक (जैसे नींबू पानी) पेश किए, जो माइक्रोग्रैविटी में स्ट्रॉ से पीए गए. (फोटोः PTI)
शुभांशु ने कहा कि मुझे अपने क्रू और ISS टीम का गर्मजोशी भरा स्वागत देखकर बहुत खुशी हुई. यह मेरे लिए और भारत के लिए गर्व का पल है. डॉकिंग के बाद, शुभांशु और उनकी टीम 14 दिन तक ISS पर रहेंगे. शुभांशु ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों आपके आशीर्वाद से मैं यहां तक सुरक्षित पहुंचा हूं. (फोटोः PTI)
शुभांशु दीवारों पर लगे हैंडल और पैर के लूप का उपयोग करेंगे ताकि तैर न जाएं. वे वेल्क्रो स्ट्रैप के साथ स्लीपिंग बैग में सोएंगे. जिम में ट्रेडमिल और प्रतिरोध मशीनों का उपयोग करके वे मांसपेशियों को मजबूत रखेंगे. शुभांशु ने कहा कि यहां आना आसान लग रहा है पर है नहीं. सर थोड़ा भारी है. पर ये इस काम के लिए बहुत छोटी बात है. (फोटोः PTI)
शुभांशु ने अपने साथ आमरस, गाजर हलवा और मूंग दाल हलवा लाए है, जो वे क्रू के साथ बांटेंगे. ISS पर फ्रीज-ड्राइड मांस, फल और सब्जियां भी उपलब्ध होंगी. शुभांशु और उनकी टीम 60 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, जिनमें 7 भारतीय प्रयोग शामिल हैं. (फोटोः PTI)