5 September 2022 Monday Panchang: 5 सितंबर 2022, दिन- सोमवार, भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि 08.27 बजे तक फिर दशमी तिथि, मूल नक्षत्र 20.06 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र की शुरुआत होगी. चंद्रमा धनु राशि में और भगवान सूर्य सिंह राशि में विराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 11.55 से 12.45 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 07.36 से 09.10 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा पूर्व.