Panchang 03 January 2022 Monday: 03 जनवरी 2022, दिन सोमवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि रात 8.31 बजे तक फिर द्वितीया तिथि , पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 13.33 बजे तक फिर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा धनु राशि में 18.52 बजे तक फिर मकर राशि में विराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय 12.05 से 12.46 बजे तक होगा. राहुकाल का समय 08.32 से 09.50 बजे तक होगा. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल पूर्व रहेगा. देखें ये वीडियो.