श्री राम शलाका प्रश्नावली गोस्वामी तुलसीदास रचित श्री रामचरितमानस पर आधारित है. इस प्रश्नावली के माध्यम से जीवन के कई जटिल प्रश्नों का जवाब पाया जा सकता है. जिंदगी की किसी दुविधा को दूर करने के लिए या सही दिशा का चुनाव करने के लिए श्री राम शलाका प्रश्नावली की सहायता ली जा सकती है. इस विधा का प्रयोग वैदिक काल से ही किया जाता रहा है.
ऐसे करें रामचरितमानस प्रश्नावली का प्रयोग
रामचरितमानस प्रश्नावली के माध्य्य से आप मात्र 3 आसान चरणों में अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं. रामायण प्रश्नावली 15x15 की हिन्दी वर्णमाला की कड़ी है. इस कड़ी के हर खांचे में रामचरित मानस की नौ चौपाइयों का एक-एक अक्षर लिखा है. समस्या का समाधान ढूंढने के लिए भगवान श्रीराम का ध्यान करते हुए बंद आंखों से एक खांचे पर अंगुली रखें.
अब चुने गए अक्षर से प्रत्येक 9वें अक्षर को जोड़ते जाइए. इन अक्षरों को जोड़ कर रामचरित मानस की एक चौपाई बनेगी. इस चौपाई में ही आपके संबंधित सवाल या समस्या का हल छिपा है.
ये भी पढ़ें: सावन का चौथा सोमवार आज, शिव के इन 3 स्वरूपों की पूजा से मिलेगा लाभ
इन बातों का रखें ध्यान
- रामचरित मानस प्रश्नावली का प्रयोग करते समय अपने दिमाग से सभी नकारात्मक विचार हटा दें.
- एक समय पर एक ही सवाल करें. प्रश्न करने से पहले भगवान राम का ध्यान करें.
- रामचरित मानस प्रश्नावली में वही सवाल ढूंढें जो आपके लिए बहुत जरूरी हों.
- प्रश्नावली के जरिए आप अपने लिए सही मार्ग चुन सकते हैं.
- इस प्रश्नावली का प्रयोग तभी करें जब आपको इसमें पूरी आस्था और विश्वास हो.
- ऊपर की जाली पर ॐ की आकृत्ति बनी होती है और इसके पीछे छिपे जिस खांचे पर आप हाथ रखेंगे उसी में आपको अपने सवाल का जवाब मिलेगा.