Sawan Shivratri 2024: वैसे तो हर महीने की हर चतुर्दशी को मास शिवरात्रि आती है, लेकिन सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. शिवरात्रि हिंदू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. सामान्यतः इसे चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था. कोई कहता है कि शिवजी का विवाह भी इसी दिन हुआ था. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है.
सावन शिवरात्रि के पावन दिन व्रत, उपवास, मंत्र जाप और रात्रि जागरण का विशेष महत्व है. सावन शिवरात्रि के दिन लोग कांवर में जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. इस बार सावन शिवरात्रि का त्योहार 2 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है.
सावन शिवरात्रि तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त यानी आज दोपहर 3 बजकर 26 मिनट से लेकर 3 अगस्त यानी कल दोपहर 3 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. लेकिन, सावन शिवरात्रि का व्रत 2 अगस्त यानी रखा जा रहा है.
शिवरात्रि में शिव पूजन विधि
शिवरात्रि की सुबह स्नान करके शिव पूजा का संकल्प लें. शिवजी को जल अर्पित करें. इसके बाद पंचोपचार पूजन करके शिव मंत्रों का जाप करें. फिर रात में शिव मंत्रों के अलावा रुद्राष्टक या शिव स्तुति का पाठ भी कर सकते हैं. अगर चार पहर पूजन करते हैं तो पहले पहर में दूध, दूसरे में दही, तीसरे में घी और चौथे में शहद से पूजन करें. हर पहर में जल का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
1. धन प्राप्ति के लिए उपाय
शिवरात्रि धन की प्राप्ति के लिए दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके बाद जल धारा अर्पित करें. फिर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.
2. संतान प्राप्ति के लिए उपाय
संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर घी अर्पित करें. फिर जल की धारा अर्पित करें और संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. संतान की उन्नति के लिए भी इस उपाय को बहुत ही लाभकारी माना गया है.
3. शीघ्र विवाह के लिए उपाय
शीघ्र विवाह के लिए शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करें. हर बेल पत्र के साथ "नमः शिवाय" कहें. शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें. ये उपाय करने से दांपत्य जीवन में मधुरता भी आती है.