scorecardresearch
 

Shree Ram Stuti: सुबह-शाम करें श्री राम स्तुति का पाठ, होता है बहुत ही ज्यादा कल्याणकारी

Shree Ram Stuti: मान्यताओं के अनुसार, श्री राम का पूजन करने से जीवन के सभी विघ्न और बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि श्री राम के पूजन के समय उनकी आरती के साथ श्री राम स्तुति का पाठ करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है.

Advertisement
X
श्री राम स्तुति
श्री राम स्तुति

Shree Ram Stuti: मर्यादापुरुषोत्तम राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, श्री राम का पूजन करने से जीवन के सभी विघ्न और बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि श्री राम के पूजन के समय उनकी आरती के साथ श्री राम स्तुति का पाठ करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है. तो आइए पढ़ते हैं श्री राम स्तुति.

श्री राम स्तुति

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,
कौसल्या हितकारी ।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी,
अद्भुत रूप बिचारी ॥

लोचन अभिरामा, तनु घनस्यामा,
निज आयुध भुजचारी ।
भूषन बनमाला, नयन बिसाला,
सोभासिंधु खरारी ॥

कह दुइ कर जोरी, अस्तुति तोरी,
केहि बिधि करूं अनंता ।
माया गुन ग्यानातीत अमाना,
वेद पुरान भनंता ॥

करुना सुख सागर, सब गुन आगर,
जेहि गावहिं श्रुति संता ।
सो मम हित लागी, जन अनुरागी,
भयउ प्रगट श्रीकंता ॥

ब्रह्मांड निकाया, निर्मित माया,
रोम रोम प्रति बेद कहै ।
मम उर सो बासी, यह उपहासी,
सुनत धीर मति थिर न रहै ॥

उपजा जब ग्याना, प्रभु मुसुकाना,
चरित बहुत बिधि कीन्ह चहै ।
कहि कथा सुहाई, मातु बुझाई,
जेहि प्रकार सुत प्रेम लहै ॥

माता पुनि बोली, सो मति डोली,
तजहु तात यह रूपा ।
कीजै सिसुलीला, अति प्रियसीला,
यह सुख परम अनूपा ॥

Advertisement

सुनि बचन सुजाना, रोदन ठाना,
होइ बालक सुरभूपा ।
यह चरित जे गावहिं, हरिपद पावहिं,
ते न परहिं भवकूपा ॥

दोहा

बिप्र धेनु सुर संत हित,
लीन्ह मनुज अवतार ।
निज इच्छा निर्मित तनु,
माया गुन गो पार ॥

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement