scorecardresearch
 

भगवान को अक्षत चढ़ाते समय ध्यान में रखें ये बातें

Advertisement
X
अक्षत चढ़ाते समय क्या करें?
अक्षत चढ़ाते समय क्या करें?

चावल यानी अक्षत हमारे ग्रंथों में सबसे पवित्र अनाज माना गया है. अगर पूजा पाठ में किसी सामग्री की कमी रह जाए तो उस सामग्री का स्मरण करते हुए चावल चढ़ाए जा सकते हैं. किसी ना किसी सामग्री को किसी ना किसी भगवान को चढ़ाना निषेध है जैसे तुलसी को कुंकु नहीं चढ़ता और शिव को हल्दी नहीं चढ़ती. गणेश तो तुलसी नहीं चढ़ती तो दुर्गा को दूर्वा नहीं चढ़ती लेकिन चावल हर भगवान को चढ़ते हैं.

भगवान को चावल चढ़ाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि चावल टूटे हुए न हों. अक्षत पूर्णता का प्रतीक है अत: सभी चावल अखंडित होने चाहिए. मात्र 4 दाने चावल रोज चढ़ाने से अपार ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

चावल साफ एवं स्वच्छ होने चाहिए. शिवलिंग पर अक्षत चावल चढ़ाने से शिवजी अतिप्रसन्न होते हैं और अखंडित चावल की तरह अखंडित धन, मान-सम्मान प्रदान करते हैं. याद रखें खंडित चावल कभी भी शिव स्वीकार नहीं करते. आप अपने किसी भी आराध्य को एक माह तक चार चावल दाने चढ़ाकर देखें...

Advertisement

घर में अन्नपूर्णा माता की प्रतिमा को चावल की ढेरी पर पर स्थापि‍त करना चाहिए. जीवनभर धन-धान्य की कमी नहीं होती हैं.

 पूजन के समय अक्षत इस मंत्र के साथ भगवान को समर्पित किए जाते हैं :

 अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥

इस मंत्र का अर्थ है कि हे ईश्वर,

पूजा में कुंकुम के रंग से सुशोभित यह अक्षत आपको समर्पित कर रहा हूं, कृपया आप इसे स्वीकार करें.

अन्न में अक्षत यानि चावल को श्रेष्ठ माना जाता है. इसे देवान्न भी कहा गया है. देवताओं का प्रिय अन्न है चावल. इसे सुगंधित द्रव्य कुंकुम के साथ आपको अर्पित कर रहे हैं. इसे ग्रहण कर आप भक्त की भावना को स्वीकार करें.

 पूजा में अक्षत चढ़ाने का अभिप्राय यह है कि हमारा पूजन अक्षत की तरह पूर्ण हो. अन्न में श्रेष्ठ होने के कारण भगवान को चढ़ाते समय यह भाव रहता है कि जो कुछ भी अन्न हमें प्राप्त होता है वह भगवान की कृपा से ही मिलता है. अत: हमारे अंदर यह भावना भी बनी रहे. इसका सफेद रंग शांति का प्रतीक है. अत: हमारे प्रत्येक कार्य की पूर्णता ऐसी हो कि उसका फल हमें शांति प्रदान करे. इसीलिए पूजन में अक्षत एक अनिवार्य सामग्री है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement