मीन (Pisces):-
Cards:- Strength
आपके जीवन में प्रेम का बहुत महत्व है. ये प्रेम किसी भी रूप में हो सकता है. आपका आपके कार्य से लगाव,आपका अपने परिवार के प्रति स्नेह और आपका अपने प्रेमी/प्रेमिका से प्रेम. आप यह मानते है कि प्यार और स्नेह के साथ आप किसी को भी अपने वश में कर सकते है.
आपको अपने आप पर विश्वास करना चाहिए. इससे न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपको अपने अंदर साहस और हिम्मत को बढ़ाना चाहिए. जो आपको किसी भी कार्य करते समय आ रही दुष्कर परिस्थितियों में खुद को मजबूती से खड़ा रहने की हिम्मत देगी.
यदि आपकी सोच सकारात्मक तथा मन में प्रेम और दया की भावना है,तो आप असंभव परिस्थिति पर भी विजय प्राप्त कर सकते है. हर प्रतिकूल परिस्थिति आपके अनुकूल होगी तथा आपको हर प्रकार का मान सम्मान और यश प्राप्त होगा. अत्यधिक प्रतिकूल समय में कैसे धैर्य और संयम के साथ आपको परिस्थितियों का सामना करके विजय प्राप्त करना है, यही आपका खुद पर विश्वास और साहस का प्रतीक है.