दरिद्रता को कंट्रोल करने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि फिजूलखर्ची ना करें लेकिन कलर थेरेपी से पैसे को कंट्रोल कर सकते हैं. कलर ग्रहों को बलवान करते हैं, धनलाभ का अवसर देते हैं, पैसे को बचाते है. बुध का हरा रंग और गुरु का पीला रंग धनलाभ को काबू करने में मदद करता है. धनागमन के रास्ते खोलता है क्योंकि गुरु धन को बढ़ाता है. बुध का हरा रंग बुद्धि के जरिये धन का जुगाड़ करता है. घर की दीवारों पर हरी और पीली तस्वीरें लगाएं. परदे चादर और वस्त्र हरे पीले रखें.
काला-नीले रंग का प्रयोग फिजूलखर्ची को बढ़ाता है
काला-नीला रंग गरीबी को बढ़ाते हैं.
काला नीला रंग शनि- राहु का होता है जो बहुत फिजूलखर्ची बढ़ाकर क़र्ज़ चढ़ा देते हैं.
काले नीले वस्त्र ना पहनें. परदे चादर ,खिड़की दरवाजे काले नीले ना रखें.
पीला रंग बिजनेस बढ़ाता है-
पीला रंग गुरु का होता है --गुरु धन देता है
पीले के प्रयोग से बिजनेस को बढ़ाता है
गुरू मुनाफे को बढ़ाता है
दूकान की गद्दी परदे आदि पीले लगाएं
सारे फर्नीचर पीले रखें
पीले वस्त्र पहने , ना पीले सनग्लास लगाये
क्राकरी भी पीले रंग के होने चाह
ग्राहकों को पीली लडडू ही खिलाएं
लाल रंग सरकारी पद देने और प्रमोशन में मदद करता है-
लाल रंग सूर्य और मंगल का होता है
जो सरकारी नौकरी लगवाता है
पहले नौकरी करते हों तो प्रोमोशन दिलवाता है
आप लाल वस्त्र पहने
आपकी बेडशीट लाल हो -चादर परदे
किचन या डाइनिंग रूम में लाल रंग का प्रयोग हो
नौकरी में नेचुरल एनर्जी बनी रहती है