scorecardresearch
 

खराब ग्रहों का इशारा हैं घर की समस्याएं

घर में अगर ऐसी समस्याएं आ रही हैं तो ये संकेत हैं कि ग्रह खराब हैं.

Advertisement
X
घर की समस्याएं
घर की समस्याएं

अगर घर में घुसते ही आपका मन अशांत हो जाता हो, या आपको उदासी महसूस होती हो. घर का माहौल भारी भारी सा लगता हो तो समझना चाहिए कि घर में काफी नकारात्मक ऊर्जा है. आपका बृहस्पति कमजोर है और घर में शुभ अंश घट रहा है. ऐसी दशा में रोज शाम को घर में पूजा स्थान पर दीपक जलाएँ तथा पूरे घर में गुग्गल कि धूप या अगरबत्ती जलाएं.

अगर घर में इलेक्ट्रोनिक्स के सामान बार-बार ख़राब हो जाते हों

- अगर घर में इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रोनिक्स के सामान लगातार ख़राब हो जाते हों

- या अगर बल्ब और ट्यूब लाईट बार बार फ्यूज़ हो जाती हो

- तो समझना चाहिए कि राहु ख़राब हो रहा है , इसके बाद दुर्घटना की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं

- ऐसी दशा में घर में मुख्य स्थानों पर लाल स्वस्तिक लगा दें और घर में गंदगी इकट्ठा न होने दें

Advertisement

अगर घर में बार-बार बिना किसी कारण झगड़ा हो जाता हो

- अगर घर में बार बार बिना किसी कारण झगडा हो जाता हो

- वाद विवाद इतना बढ़ जाता हो कि रिश्ते टूटने की नौबत आ जाती हो

- सदस्यों में मनमुटाव बढ़ रहा हो

- तो समझना चाहिए कि आपके परिवार के लिए मंगल की स्थिति बेहतर नहीं है

- इसके लिए घर में पर्याप्त सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था करें ,

- शनिवार की शाम को घर के सभी लोग मिलकर सुन्दरकाण्ड का पाठ करें

अगर बच्चा बेवजह रोने लगता हो

- अगर घर में बच्चा बेवजह रोने लगता हो

- रात में अचानक चौंक कर उठ जाता हो

- बच्चा घर में उपद्रव करता हो , सामान्य से ज्यादा चीखता चिल्लाता हो

- तो इसका अर्थ है कि घर में चन्द्रमा की स्थिति ठीक नहीं है

- ऐसी दशा में घर में सुगन्धित जल का पोंछा लगाएं, घर में फूल रक्खें और ढेर सारे प्रकाश की व्यवस्था करें

अगर घर में कोई न कोई बीमार ही रहता हो

- अगर घर में कोई न कोई बीमार रहता हो

- घर की आय दवाइयों में जा रही हो

- बिना किसी कारण के लोग बीमार ही रहते हों

Advertisement

- तो समझना चाहिए कि घर में सूर्य का प्रभाव कमजोर है

- ऐसी दशा में नित्य प्रातः घर में गायत्री मंत्र का बोल बोलकर १०८ बार जाप करें,

- दोनों समय भोजन बन जाने के बाद पहले भगवान को समर्पित करें , फिर ग्रहण करें

Advertisement
Advertisement