scorecardresearch
 

Ramadan 2020: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन प्यार भरे संदेशों से दें रमज़ान की मुबारकबाद

रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है. हालांकि, अभी तारीख को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दरअसल, इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है. भले ही अभी तारीख कंफर्म न हो लेकिन आप Facebook, Whatsapp पर अपने दोस्‍तों और रिश्तेदारों को खास मैसेज भेजकर रमज़ान की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement
X
Ramadan Mubarak 2020
Ramadan Mubarak 2020

रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है. हालांकि, अभी तारीख को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दरअसल, इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है. इस साल भारत में रमज़ान का महीना 24 या 25 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है. अगर 24 अप्रैल को रमज़ान का चांद दिखाई दिया तो 25 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा, नहीं तो 26 अप्रैल का पहला रोजा होगा. भले ही अभी तारीख कंफर्म न हो लेकिन मुस्लिम समुदाय में रमज़ान की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस मौके पर आप Facebook, Whatsapp पर अपने दोस्‍तों और रिश्तेदारों को खास मैसेज भेजकर रमज़ान की मुबारकबाद दे सकते हैं.

1-चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा

इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा

हर नमाज़ हो कबूल तुम्हारी

बस यही दुआ है खुदा से हमारी

Advertisement

आप सभी को रमज़ान मुबारक!

2- रमज़ान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,

आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि

आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.

रमज़ान मुबारक!

thumbnail_2_042320032336.jpg

3- ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना

जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना

Happy Ramadan... :)

4- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हमारी दुआ है रमज़ान में वो पूरी हो जाए...

रमज़ान की मुबारकबाद!

5- दुआ मिले बंदों से और खुशी मिले जग से

साथ मिले अपनों से और रेहमत मिले रब से

Happy Ramadan

555de_050719081922_042320032407.jpg

6- आसमान पे नया चांद है आया, सारा आलम खुशी से जगमगाया

हो रही सहरी-इफ्तार की तैयारी, सज रही दुआओं की सवारी

पूरे हों आपके दिल के अरमान, मुबारक हो आपको रमज़ान

रमज़ान की दिली मुबारकबाद!

7- रमज़ान आया है, रमज़ान आया है

रहमतों और बरकतों का महीना आया है

लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो

पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है

Happy Ramzan to All of You

thumbnail_1_042320032433.jpg

8- ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन

बाकी न रहे कोई गम आज के दिन

Advertisement

आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद

और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन

आप सभी को रमज़ान मुबारक

9- गुनाहों से खुद को पाक करना

हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि

रमज़ान के महीने में हमें भी

खुद की दुआवों में याद रखना

रमजान मुबारक!

10-ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है

रहमत से भर लो झोलियां, आया माह-ए-रमज़ान है

रमज़ान मुबारक

Advertisement
Advertisement