scorecardresearch
 

वैवाहिक जीवन की विशेष समस्याएं और उनके समाधान

शादी के रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है. इसे संभालने के लिए बड़े जतन करने पड़ते हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आ ही जाती है इसलिए आज हम उन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए सबसे सरल और अचूक उपाय बताने वाले हैं.

Advertisement
X
शादी के बंधन को यूं करें मजबूत
शादी के बंधन को यूं करें मजबूत

शादी के रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है. इसे संभालने के लिए बड़े जतन करने पड़ते हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आ ही जाती है इसलिए आज हम उन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए सबसे सरल और अचूक उपाय बताने वाले हैं.

जब विवाह के बाद पति पत्नी के विचारों में तालमेल न बैठ पाए

- जब पति पत्नी की राशियों में मित्रता न हो तो ऐसी समस्या हो जाती है

- पति के विचार और पत्नी के विचार मेल नहीं खाते

- अगर ग्रहों में शत्रुता हो तो रोज वाद विवाद होता रहता है

उपाय

- ऐसी दशा में पति पत्नी को नियमित रूप से शिव जी की उपासना करनी चाहिए

- हर सोमवार को सफ़ेद वस्तुओं का दान करना चाहिए

- या तो बैडरूम में सफ़ेद फूल लगाएं , या सफ़ेद फूलों के चित्र

Advertisement

जब विवाह के बाद पति पत्नी को दूर दूर रहना पड़े

- जब विवाह के तुरंत बाद शनि या राहु की दशा आ जाय तो पति पत्नी को दूर दूर रहना पड़ता है

- यहाँ करियर या नौकरी के कारण दूर रहना पड़ता है

- और काफी प्रयासों के बावजूद भी पति पत्नी एक साथ नहीं रह पाते

उपाय

- पति पत्नी को नियमित रूप से मधुराष्टक का पाठ करना चाहिए

- हर शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए

- अपने शयन कक्ष में उत्तर की दीवार पर पति पत्नी का संयुक्त चित्र लगाना चाहिए

जब विवाह के बाद पति पत्नी के जीवन में परिवार वालों का हस्तक्षेप हो

- आम तौर पर चन्द्रमा के ख़राब होने पर ऐसी समस्या होती है

- जिसका चन्द्रमा ख़राब होता है , उसीके परिवार वालों का हस्तक्षेप ज्यादा होता है

- मंगल के कारण कभी कभी इसमें अलगाव और मुक़दमेबाजी की नौबत आ जाती है 

उपाय

- घर में ढेर सारे फूलों के पौधे लगाएं

- अपने शयनकक्ष और किचन को साफ़ सुथरा रक्खें

- घर में सूर्य के प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करें

- घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वंदनवार लगाएं

जब विवाह के बाद पति पत्नी का स्वास्थ्य समस्याएं दे रहा हो

Advertisement

- पति पत्नी में से कोई एक मंगली हो , या

- दोनों की राशियों के तत्व अलग अलग हों तो इस तरह की समस्या पैदा होती है

- पत्नी का बृहस्पति ज्यादा ख़राब हो तो भी यह समस्या हो जाती है

उपाय

- घर में हर मंगलवार और शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें

- पूजा के स्थान पर शिव पार्वती की स्थापना करें

- पत्नी नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करे 

जब विवाह के बाद पति पत्नी में शक पैदा हो रहा हो

- वैवाहिक जीवन में राहु का प्रभाव हो, या

- चन्द्रमा कमजोर हो

- तो पति पत्नी के बीच में बेवजह शक की नौबत आ जाती है

उपाय

- नित्य प्रातः 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें

- आहार और विचार सात्विक रक्खें

- जीवन साथी के मन से शक़ दूर हो , ऐसी प्रार्थना करें  

जब विवाह के बाद पति पत्नी में हिंसा की नौबत आ गयी हो

- कुंडली में मंगल राहु , मंगल शनि या मंगल सूर्य का प्रभाव हो तो पति पत्नी में हिंसा हो जाती है

- मंगली कुंडलियों में ऐसा दोष सबसे ज्यादा खतरनाक होता है

- कभी कभी पति या पत्नी किसी गंभीर दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं

Advertisement

उपाय

- पति पत्नी एक साथ रुद्राभिषेक करवाएं

- नियमित रूप से "नमः शिवाय" का जाप करें

- लाल और काले रंग के वस्त्रों का कम से कम प्रयोग करें

Advertisement
Advertisement