scorecardresearch
 

अपनी राशि से जानें, क्या है आपके विवाह का समय

अगर आपको अभी तक अपना राइट पार्टनर नहीं मिला है तो भले ही आपकी उम्र कितनी भी हो गई हो आपको जल्दबाजी में शादी का फैसला नहीं लेना चाहिए. शादी जीवन भर का बंधन है और अगर दो पार्टनर के बीच में भरोसा नहीं हो तो फिर यह रिश्ता कांटों का सफर हो सकता है. फिलहाल जानते हैं राशि अनुसार शादी का सही समय...

Advertisement
X
शादी का सही वक्त
शादी का सही वक्त

अगर आपको अभी तक अपना राइट पार्टनर नहीं मिला है तो भले ही आपकी उम्र कितनी भी हो गई हो आपको जल्दबाजी में शादी का फैसला नहीं लेना चाहिए. शादी जीवन भर का बंधन है और अगर दो पार्टनर के बीच में भरोसा नहीं हो तो फिर यह रिश्ता कांटों का सफर हो सकता है. फिलहाल जानते हैं राशि अनुसार शादी का सही समय...

मेष राशि-  इनका विवाह फरवरी,जून अथवा अक्टूबर में होने की सम्भावना ज्यादा होती है.

आयु के 22वे अथवा 27वें वर्ष में विवाह होने की सम्भावना ज्यादा होती है.

शीघ्र विवाह के लिए शुक्रवार के दिन शिव जी को सफ़ेद फूल अर्पित करें.

वृष राशि- इनका विवाह जनवरी,मार्च या अप्रैल के महीने में होने की सम्भावना ज्यादा होती है.

आयु के 23, 28, 29वें वर्ष में विवाह की सम्भावना ज्यादा होती है.

Advertisement

शीघ्र विवाह के लिए मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं.

मिथुन राशि- इन लोगों का विवाह फरवरी,मई अथवा जून में होने के प्रबल योग होते हैं.

आयु के 24, 27 अथवा 29वें वर्ष में विवाह की प्रबल संभावनाएँ होती हैं.

शीघ्र विवाह के लिए हर बृहस्पतिवार को भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.

कर्क राशि- इनका विवाह मार्च ,अप्रैल, अथवा नवम्बर में होने की सम्भावना ज्यादा होती है.

आयु के 25, 29 अथवा 30वें वर्ष में विवाह होने के योग ज्यादा प्रबल होते हैं.

शीघ्र विवाह के लिए हर शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीच सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

सिंह राशि-  इनका विवाह जुलाई,अक्टूबर, नवम्बर में होने के योग ज्यादा प्रबल होते हैं.

आयु के 26, 29 अथवा 31वें वर्ष में विवाह के योग प्रबल होते हैं.

शीघ्र विवाह के लिए हर शनिवार को जल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें.

कन्या राशि- इनका विवाह मार्च,जुलाई अथवा अगस्त में होने की सम्भावना ज्यादा प्रबल होती है.

आयु के 27, 30 अथवा 32वें वर्ष में विवाह के योग मजबूत होते हैं.

शीघ्र विवाह के लिए हर बृहस्पतिवार को केले की जड़ में हल्दी मिला हुआ जल डालें.

तुला राशि- इन लोगों का विवाह आम तौर पर जनवरी अथवा दिसम्बर में होता हुआ दिखता है.

Advertisement

आयु के 20, 28 अथवा 31वें वर्ष में विवाह के योग काफी प्रबल होते हैं.

शीघ्र विवाह के लिए हर मंगलवार को गरीबों को मीठी चीज़ बांटिये.

वृश्चिक राशि- इनका विवाह आम तौर पर जून,नवम्बर अथवा दिसम्बर में होता है.

आयु के 21, 29 अथवा 32वें वर्ष में विवाह होने के योग प्रबल होते हैं.

शीघ्र विवाह के लिए हर शुक्रवार को शिव जी को इत्र और जल अर्पित करें .

धनु राशि- इन लोगों का विवाह आम तौर पर फरवरी,मार्च अथवा नवम्बर के महीने में होता है.

आयु के 20, 23 अथवा 31वें वर्ष में विवाह की संभावनाएँ ज्यादा होती हैं.

शीघ्र विवाह के लिए हर बुधवार को भगवान गणेश को दूब अर्पित करें.

मकर राशि- इनका विवाह सामान्यतः जनवरी, मई या जून में होने की सम्भावना ज्यादा होती है.

आयु के 21वें,24वें अथवा 30वें वर्ष में विवाह होने के योग बनते हैं.

शीघ्र विवाह के लिए शुक्ल पक्ष में ,चन्द्रमा को , जल में सफ़ेद फूल डालकर अर्घ्य दें.

कुम्भ राशि- इनका विवाह आम तौर पर मई,अक्टूबर अथवा नवम्बर में होता है.

आयु के 22, 25 अथवा 29वे वर्ष में विवाह के संयोग ज्यादा प्रबल होते हैं.

शीघ्र विवाह के लिए जल में रोली मिलाकर , सूर्य देव को अर्घ्य दें .

Advertisement

मीन राशि- इनका विवाह आम तौर पर जनवरी, फरवरी या मई के महीने में होता है.

आयु के 21, 26 अथवा 32वे वर्ष में विवाह होने की संभावनाएँ ज्यादा मजबूत होती हैं.

शीघ्र विवाह के लिए तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएँ.

Advertisement
Advertisement