पंचांग 10 अगस्त 2020: आज भाद्रपद महीने की सप्तमी तिथि है. सूर्य कर्क राशि में और चंद्र मेष राशि में है. सूर्य का नक्षत्र अश्लेषा नक्षत्र है. अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं.
आज 10 अगस्त 2020, दिन सोमवार है. 2077 विक्रम संवत् षष्ठी तिथि 6:42 बजे तक है. इसके बाद सप्तमी तिथि लगेगी. मास भाद्रपद पूर्णिमांतक है. अश्विनी नक्षत्र में चंद्र 22:06 बजे तक रहेंगे. उसके बाद भरणी नक्षत्र में प्रवेश होगा. विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है.
आर्थिक राशिफल 10 अगस्त 2020: तुला राशि वालों को होगा लाभ, जानें धन के मामले में किसके लिए लकी सोमवार
सूर्य कर्क राशि में और चंद्र मेष राशि में है. सूर्य का नक्षत्र अश्लेषा नक्षत्र है. दक्षिणायन सूर्य है. दिनमान 13:17:05 और रात्रिमन 10:43:27 है.
आज अभिजीत मुहूर्त 12 से 12:53 बजे तक है.
अमृत काल 14:00 से 15: 48 बजे तक है.
रवि योग 5:48 से 22:06 बजे तक है.
करियर राशिफल 10 अगस्त 2020: कन्या राशि वालों के काम की होगी तारीफ,वृश्चिक राशि वालों को होगी अड़चन
विजय मुहूर्त 14:39 से 15:32 बजे तक है.
राहु काल 7:27 से 9:06 बजे तक है.
दूमुहूर्त योग 12:53 से 13:46 बजे तक है.
हानि योग 7:27 से 9:07 बजे तक है.
सूर्योदय सुबह 5:48 पर और सूर्यास्त शाम 7:05 बजे है.
टैरो टिप्स 10 अगस्त 2020:सिंह राशि वाले करें अन्न का दान, राशि के अनुसार जानें खुशहाल जीवन के उपाय