scorecardresearch
 

Aaj Ka Panchang: पंचांग 02 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

Aaj Ka Panchang 02 August 2020: आज यानी 02 अगस्त 2020 को श्रावण महीने की चतुर्दशी तिथि है. सूर्य कर्क राशि में है. चंद्र धनु राशि में 12:57 बजे तक है, इसके बाद चंद्र का मकर राशि में प्रवेश होगा. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. जानिए आज का पंचांग.

Advertisement
X
02 August 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग
02 August 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग

पंचांग 02 अगस्त 2020: आज श्रावण महीने की चतुर्दशी तिथि है. चंद्र पूर्वाषाढा नक्षत्र में 6:52 बजे तक रहेंगे. उसके बाद उत्तराषाढा नक्षत्र में प्रवेश होगा. अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. जानिए आज का पंचांग.

दिन रविवार, 2077 विक्रम संवत् शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि 03 अगस्त को 21:28 बजे तक है. मास श्रावण पूर्णिमांतक है. चंद्र पूर्वाषाढा नक्षत्र में 6:52 बजे तक रहेंगे. उसके बाद उत्तराषाढा नक्षत्र में उनका प्रवेश होगा.

टैरो टिप्स 02 अगस्त 2020: मिथुन राशि वाले होंगे परेशान, इस उपाय से बन सकता है दिन

विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है. सूर्य कर्क राशि में है. चंद्र धनु राशि में 12:57 बजे तक है, इसके बाद मकर राशि में प्रवेश होगा. सूर्य का नक्षत्र 21:44 तक पुष्य है, इसके बाद अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश होगा. दक्षिणायन सूर्य हैं. दिनमान 13:27:56 और रात्रिमन 10:32:36 है.

आज अभिजीत मुहूर्त 12:00 से 12:54 बजे तक है.

Advertisement

अमृत काल 00:48 बजे 3 अगस्त से 2:26 बजे 3 अगस्त तक है.

रवि योग 5:43 बजे से 6:52 बजे तक और 21:44 बजे से 5:44 बजे 3 अगस्त तक है.

राशिफल 02 अगस्त, 2020: मिथुन राशि वालों को आज मिलेगा शुक्र का साथ, मेष वालों को होगा लाभ

विजय मुहूर्त 14:42 से 15:36 बजे तक है.

राहु काल 17:30 से 19:11 बजे तक है.

हानि योग 12:27 से 14:08 बजे तक है.

सूर्योदय सुबह 5:43 पर और सूर्यास्त शाम 7:11 बजे तक है.

टैरो राशिफल 02 अगस्त, 2020: बदलेगी मीन राशि वालों की किस्मत, वृष वाले होंगे परेशान

Advertisement
Advertisement