जीवन में हर तरह के कर्म और उसके फल से शनि का सीधा सम्बन्ध होता है. व्यक्ति किस तरह के कर्म करेगा, यह भी शनि ही निर्धारित करता है. अगर शनि अनुकूल हो तो कर्म क्षेत्र में सफलता मिलती है लेकिन शनि के नकारात्मक होने से रोजगार में कदम-कदम पर बाधाएं आती हैं. शनि के सरल उपायों से नौकरी की हर समस्या को दूर किया जा सकता है.
अगर नौकरी मिलने में समस्या आ रही हो- शुक्रवार को काले चने भिगा लें. शनिवार को इनको केवल सरसों के तेल में पका लें. न तो इसमें मसाला डालें और न ही नमक. इसको शनिवार को किसी पशु को खिला दें. यह प्रयोग तीन शनिवार करें.
योग्यता के अनुसार नौकरी न मिलने के उपाय- शनिवार को शाम को एक कटोरी में सरसों का तेल ले लें और उसमें बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली डालकर शनि मंत्र का जाप करें. इसके बाद उसी तेल में पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं. ये प्रयोग तीन शनिवार करें.
अगर नौकरी में उन्नति न हो पा रही हो- शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें और मछलियों को आटे की गोलियां डालें. इस दिन मीठी चीजें न खाएं. ये प्रयोग लगातार शनिवार को करते जाएं.
अगर नौकरी में मनचाहा स्थान परिवर्तन चाहते हों- हर शनिवार की शाम को घर के मुख्य द्वार के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक जलने के बाद दीपक के पास खड़े होकर शनि चालीसा का एक बार पाठ करें. ये प्रयोग तीन शनिवार करें.
अगर नौकरी से निकाले जा चुके हों, बहाली को लेकर विवाद हो- शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं. इसके बाद वहीं पर शनि मंत्र का 108 बार जाप करें फिर पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें. ये प्रयोग 11 शनिवार करें.