scorecardresearch
 

वृष लग्न की खास बातें क्या हैं? जानें जीवन को बेहतर बनाने के उपाय

ज्योतिष में लग्न का बहुत महत्व है. कुंडली के प्रथम भाव को लग्न कहते हैं. लग्न का व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. हर लग्न के लोगों की कुछ खासियत होती है तो कुछ कमियां भी होती हैं. यहां वृष लग्न के स्वभाव के बारे में जानेंगे. साथ ही जानेंगे कि इस लग्न के लोग अपने जीवन को कैसे बेहतर कर सकते हैं.

Advertisement
X
वृष लग्न की खास बातें और कमियां
वृष लग्न की खास बातें और कमियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वृष लग्न की खासियत
  • वृष लग्न की कमियां
  • जीवन को इस तरह करें बेहतर

वृष लग्न मुख्य रूप से शुक्र से सम्बन्ध रखता है और यह पृथ्वी तत्व प्रधान लग्न है. चन्द्रमा, मंगल और बृहस्पति इस लग्न के शत्रु हैं जबकि शुक्र, बुध और शनि इस लग्न के मित्र हैं. सूर्य इस लग्न वालों के लिये साधारण रहता है.

वृष लग्न वालों की विशेषतायें क्या हैं?

इस लग्न के लोग मध्यम से थोड़े बड़े होते हैं. सामान्यतः शरीर का डील डौल शानदार होता है. स्वभाव से ये धीर, गंभीर और बुद्धिमान होते हैं. ये बहुत अच्छे लेखक और वक्ता भी होते हैं. ये लोग अपने दृढ़निश्चय की वजह से जीवन में जरूर सफल होते हैं. ये शासन, चिकित्सा, और शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत सफल होते हैं. ये लोग करुणा से भरे होते हैं और क्षमाशील होते हैं. इनका स्वास्थ्य कफ प्रधान होता है.

वृष लग्न के लोगों की कमियां 

जल्दी विवाह हो जाने पर इन्हें कई तरह की दिक्कतें होती हैं. संतान होने में कई समस्यायें आ सकती हैं. ये लोग कभी-कभी बहुत जिद्दी और हिंसक भी हो जाते हैं. ये लोग लालच और खाने के चक्कर में अपना शरीर और स्वास्थ्य खराब कर बैठते हैं. या तो ये लोग बहुत अध्यात्मिक होते हैं या फिर परम भोगी.

Advertisement

वृष लग्न के लोग अपने जीवन को कैसे बेहतर करें?

इस लग्न के लोगों को नियमित रूप से शनि देव की उपासना करनी चाहिए. रोज संध्याकाल में शनि मंत्र का जप करें. अपने जीवन का अनुशासन बनाये रखें. सलाह लेकर एक पन्ना जरूर धारण करें. सोने और पीले रंग से सख्त परहेज करें. हरे और नीले रंग का ज्यादा प्रयोग करें. विशेष स्थितियों में वृष लग्न में माणिक्य धारण किया जा सकता है. इससे स्वास्थ्य, नाम और यश का पक्ष अच्छा हो जाता है.

 

Advertisement
Advertisement