आज भाई दूज है और आज इस त्यौहार के टीके का मुहूर्त है दोपहर 1: 19 से लेकर दोपहर 3: 36 मिनट तक. यम द्वितिय का पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितिय अर्थात कार्तिक महीने के उजाले पक्ष के दूसरे दिन मनाया जाता है. इस दिन सुबह चंद्र दर्शन की परंपरा है और जिनके लिए भी संभव होता है वो यमुना नदी में जाकर स्नान करते हैं. स्नान से निवृत्त होकर बहन के घर जाकर तोहफा दिया जाता है और बहन का सम्मान किया जाता है और भोजन किया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से कल्याण और समृद्धि आती है.