दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है. ये शाम के समय खास पूजा रखी जाती है. बता दें कि इसी दिन श्रीकृष्ण ने आज ही के दिन इंद्र का मानमर्दन कर गिरिराज की पूजा की थी. इस दिन मंदिरों में अन्नकूट किया जाता है. इस दिन गाय के गोबर का गोवर्धन बनाया जाता है इसका खास महत्व होता है. गोवर्धन तैयार करने के बाद उसे फूलों और पेड़ों का डालियों से सजाया जाता है. गोवर्धन को तैयार कर शाम के समय इसकी पूजा की जाती है. इस दिन नदी में तांबे के सिक्के को डालना शुभ है.