scorecardresearch
 
Advertisement

Pisces horoscope Today: आज का मीन राश‍िफल 8 अप्रैल: शुभ रंग रहेगा गोल्डन, जानें कैसा रहेगा द‍िन

Pisces horoscope Today: आज का मीन राश‍िफल 8 अप्रैल: शुभ रंग रहेगा गोल्डन, जानें कैसा रहेगा द‍िन

मीन (Pisces Horoscope): चंद्रमा आपकी राशि से चौथे घर में गोचर कर रहा है, राशि का स्वामी बृहस्पति कुंभ राशि में है. व्यापार में आपके प्रयास सफल होंगे, परिवार में सुख बढ़ेगा, हर काम सोच समझ कर करना होगा, आलस्य की वजह से किसी काम में देरी ना करें. शुभ रंग रहेगा गोल्डन और उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें. बता दें क‍ि इस राशि के लोगों में सपना देखने की आदत हो सकती है. मीन राशि वालों के लिए गुरुवार और सोमवार भाग्यशाली दिन है. मीन राशि चक्र की अंतिम राशि है. इस राशि के निशान के तौर पर दो मछलियां विपरीत दिशाओं में तैरती दिखती हैं. वहीं मीन राशि के लिए लकी नंबर 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43 और 52 है.अन्य राशियों का भविष्यफल जानने के लिए नीचे 'राशिफल' टैग पर क्ल‍िक करें.

Advertisement
Advertisement