scorecardresearch
 
Advertisement

मेष राशि (Aries Rashi), आज 30 नवंबर 2021 का राशिफल: तुला राशि में है राशि का स्वामी मंगल, जानें कैसा रहेगा दिन

मेष राशि (Aries Rashi), आज 30 नवंबर 2021 का राशिफल: तुला राशि में है राशि का स्वामी मंगल, जानें कैसा रहेगा दिन

मेष (Aries Horoscope) चंद्रमा आपकी राशि से छठे घर में गोचर कर रहा है, राशि का स्वामी मंगल तुला राशि में है, प्रत‍िस्पर्धा की भावना मन में बढ़ेगी, कार्यों में सफलता मिलेगी, दुश्मन परास्त होंगे, उधार लेन-देन करने से बचना होगा, सकारात्मक विचारों को ज्यादा महत्व देना होगा. शुभ रंग रहेगा लाल और उपाय- हनुमान जी को बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं. बता दें क‍ि मेष राशि वाले उद्यमी, तीक्ष्ण, बहादुर, सक्रिय, साहसी और ऊर्जावान होते हैं. मेष राशिफल चक्र की सबसे पहली राशि है. इस राशि के लोग जोशीले होते हैं. उनमें दूसरों को माफ करने की प्रवृत्ति भी होती है. मेष राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली संख्या 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 माना जाता है. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.

Advertisement
Advertisement