कन्या (Virgo):-
Cards:- The Empress
कुछ अच्छे लोगों का जीवन में आगमन नए सोच को लेकर आ सकता हैं.इससे कार्यों में अच्छी गति आती दिखेगी.अचानक से किसी नए व्यक्ति के साथ मित्रता जीवन के एक नए रंग बिरंगे और सकारात्मक पहलू को सामने ला सकती हैं.कुछ संस्थाएं जो समाज सेवा के कार्यों को करती हैं.उनके साथ जुड़कर कार्य करेंगे.किसी ऐसी महिला से मुलाकात हो सकती है.
जो अपने कार्यों की सफलता के चलते काफी प्रसिद्धि पा चुकी हैं.इनका सहयोग आपके कार्य की मुश्किलों को दूर करने में मिल सकता हैं.किसी मित्र की मदद से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों को दूर कर सकेंगे.नि:संतान दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. अतीत से जुड़े किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं.जिसके कारण कभी अपने काफी पीड़ा सहन की हो.इस व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते सीमित रखें.लोगों के साथ रिश्ते सुधारें.बेवजह दूसरों का मजाक न उड़ाएं.
स्वास्थ्य:खुद को शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं.अपने खानपान को सही कीजिए.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर किसी मित्र से मतभेद हो सकते हैं.अपने खर्चों में कटौती करें.
रिश्ते:परिवार में ऐसे किसी सदस्य से कोई कड़वी बात कह सकते हैं.जो आपसे हमेशा उलझने की कोशिश करता रहा हो.